Alia Bhatt की मेट गाला तस्वीर पर ऐसा कमेंट कर सपोर्ट करती देखी गई Deepika Padukone, जानिए पूरी खबर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Alia Bhatt की मेट गाला तस्वीर पर ऐसा कमेंट कर सपोर्ट करती देखी गई Deepika Padukone, जानिए पूरी खबर

हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट को मेट गाला 2023 में डेब्यू करते हुए देखा गया जिसके

बॉलीवुड की गंगुबाई यानी मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट आज किसी पहचान की मोहताज नहीं आलिया का लुक हो या एक्टिंग हर एक छोटी-से-छोटी चीज़ भी सुर्खियों में छायी रहती हैं। फिल्मो में अपना सिक्का जमाने के बाद 1 मई को आलिया ने मेट गाला 2023 में अपना डेब्यू किया था और इस दौरान एक्ट्रेस ने रेड कार्पेट पर अपने पर्ल एम्बेलिश्ड गाउन से काफी सुर्खियां भी बटोरी थी जिसकी तस्वीरें अबतक भी सोशल मीडिया के गलियारों में छायी हुई हैं। इंटरनेशनल फैशन डिज़ाइनर प्रबल गुरुंग द्वारा डिजाइन किए गए डिटेल्ड गाउन में आलिया एक दम प्रिंसेस वाइब्स दे रही थीं।
1683354290 344277516 1302224830636850 5213610678937407630 n
वहीं मेट गाला रेड कार्पेट पर लोगों की अटेंशन लेने से पहले आलिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था और बीटीएस पलों को दिखाया था। कुछ ही समय में उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। दिलचस्प बात यह है कि पोस्ट पर दीपिका पादुकोण के कमेंट ने भी सभी का ध्यान खींचा।
दीपिका ने आलिया की मेट गाला पोस्ट पर छलकाया अपना प्यार 
1683354474 screenshot 1
आलिया के मेट गाला में डेब्यू करने से कुछ घंटे पहले दीपिका ने ऑस्कर से अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की थी। जिसके बाद तो उनकी ज़िन्दगी में ही ट्रोलर्स ने हड़कंप मचा कर रख दी थी। आलिया की लाइमलाइट चुराने की कोशिश करने पर दीपिका को नेटिज़ेंस द्वारा ट्रोल भी किया गया था। तो वहीं ऑनलाइन ट्रोलिंग और आलोचनाओं के बीच दीपिका पादुकोण ने अब आलिया भट्ट की बीटीएस वीडियो पर अपना खुलकर प्यार बरसाया हैं। उन्होंने आलिया की पोस्ट के कमेंट बॉक्स में लिखा , “तुमने ये कर दिया!” उसके बाद एक रेड हार्ट वाला इमोजी भी पोस्ट किया हैं। 
वीडियो को शेयर करते हुए माँ वाली फीलिंग को शेयर करती दिखी आलिया 

वहीं आलिया द्वारा शेयर की गई वीडियो में वह अपनी बेटी राहा से सबसे लंबे समय तक दूर रहने की बात कहती नजर आईं। इस बात से तो सभी वखिफ हैं कि आलिया रणबीर की नन्ही परी राहा अभी बेहद ही छोटी हैं हैं। ऐसे में मेट गाला के लिए आलिया का उनसे इतना दूर आना आलिया को थोड़ा तो बेटी की चिंता की ओर खींचता ही।
1683354512 344367809 724869942656592 7161598436702338733 n
उन्होंने वीडियो में कहा, “तो यह सबसे लंबा समय है जब मैं अपनी बेटी राहा से दूर रही हूं। और वह लगभग 6 महीने की है और मैं इससे पहले केवल 24 घंटे के लिए उससे दूर रही हूं, जैसे एक दिन के लिए और अब यह लगभग 4 दिन होने जा रहे हैं। जैसे ही मैं उठती हूं, मुझे उसे वीडियो कॉल करने के लिए कुछ सेकंड मिलते हैं।”
आलिया-दीपिका वर्क फ्रंट
1683354604 untitled project (2)
वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट जल्द ही ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी। ये फिल्म इसी साल जुलाई में रिलीज होगी। वे कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा के साथ जी ले ज़रा में भी स्क्रीन शेयर करती दिखाई देंगी। आलिया इस साल गैल गैडोट और जेमी डोर्नन स्टारर ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ के साथ हॉलीवुड में भी अपनी शुरुआत करेंगी। वहीं दीपिका पादुकोण जल्द ही ‘फाइटर’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में वे ऋतिक रोशन के अपोजिट दिखने वाली हैं। वहीं उनके पास प्रभास के साथ ‘प्रोजेक्ट के’ भी उनकी झोली में हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।