दीपिका पादुकोण जब बाहर निकलती हैं तो फटाग्रफर्स के कैमरे उन्हें ढूंढ़ ही लेते हैं। लॉकडाउन के वक्त सिलेब्स बाहर नहीं निकले और अब फिर से लोगों की निकलना शुरू किया है। दीपिका पादुकोण भी अब बाहर दिखाई दे रही हैं। हालांकि उनकी रीसेंट आउटिंग पर उनकी पपराजी से नोकझोक की खबर है।
कई बार सेलेब्स का आरोप रहा है कि फोटोग्राफर्स उनके पर्सनल स्पेस में भी घुसने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे वो नाखुश रहते हैं। ऐसा ही एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ हुआ और उन्हें लगा कि फोटोग्राफर्स उन्हें परेशान कर रहे हैं तो उन्होंने फोटोग्राफर्स को लीगल एक्शन लेने की धमकी दी।
दीपिका पादुकोण ने उस वक्त फोटोग्राफर्स को डांटा था, जब वो एक्ट्रेस अनन्या पांडे के साथ धर्मा ऑफिस से निकली थीं। दरअसल, इस दौरान फोटोग्राफर्स ने एक्ट्रेस की कई तस्वीरें लेने के बाद भी उनकी कार का पीछा किया, जिससे दीपिका पादुकोण गुस्सा हो गईं। बताया जा रहा है कि फोटोग्राफर्स ने दीपिका का इसलिए पीछा किया कि उन्हें लगा कि वो घर जा रही हैं। लगातार पीछा करने के बाद एक्ट्रेस के गार्ड बाहर आए और उन्होंने फोटोग्राफर्स को मना किया।
रिपोर्ट के अनुसार, इसके बाद एक्ट्रेस खुद भी कार से उतर गईं और उन्होंने फोटोग्राफर्स को डांटा और लीगल एक्शन लेने की धमकी भी दी। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से कई सेलेब्स फोटोग्राफर्स से परेशान हैं। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस के जांच एजेंसी की जांच के दौरान भी फोटोग्राफर्स ने कई सेलेब्स को फॉलो किया था, जिसपर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की थी।