दीपिका पादुकोण फोटोग्राफर्स से हुईं परेशान? दी लीगल ऐक्शन की धमकी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दीपिका पादुकोण फोटोग्राफर्स से हुईं परेशान? दी लीगल ऐक्शन की धमकी

बॉलीवुड सेलेब्स को अक्सर फोटोग्राफर्स का सामना करना पड़ता है। इस बार दीपिका पादुकोण फोटोग्राफर्स से परेशान हो

दीपिका पादुकोण जब बाहर निकलती हैं तो फटाग्रफर्स के कैमरे उन्हें ढूंढ़ ही लेते हैं। लॉकडाउन के वक्त सिलेब्स बाहर नहीं निकले और अब फिर से लोगों की निकलना शुरू किया है। दीपिका पादुकोण भी अब बाहर दिखाई दे रही हैं। हालांकि उनकी रीसेंट आउटिंग पर उनकी पपराजी से नोकझोक की खबर है।
1604741505 75562203
 कई बार सेलेब्स का आरोप रहा है कि फोटोग्राफर्स उनके पर्सनल स्पेस में भी घुसने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे वो नाखुश रहते हैं। ऐसा ही एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ हुआ और उन्हें लगा कि फोटोग्राफर्स उन्हें परेशान कर रहे हैं तो उन्होंने फोटोग्राफर्स को लीगल एक्शन लेने की धमकी दी।
1604741548 pic
दीपिका पादुकोण ने उस वक्त फोटोग्राफर्स को डांटा था, जब वो एक्ट्रेस अनन्या पांडे के साथ धर्मा ऑफिस से निकली थीं। दरअसल, इस दौरान फोटोग्राफर्स ने एक्ट्रेस की कई तस्वीरें लेने के बाद भी उनकी कार का पीछा किया, जिससे दीपिका पादुकोण गुस्सा हो गईं। बताया जा रहा है कि फोटोग्राफर्स ने दीपिका का इसलिए पीछा किया कि उन्हें लगा कि वो घर जा रही हैं। लगातार पीछा करने के बाद एक्ट्रेस के गार्ड बाहर आए और उन्होंने फोटोग्राफर्स को मना किया।
1604741604 freepressjournal 2020 11 73ea577b 50da 464d aea2 ceef949f7e0c c deepika nov 5
रिपोर्ट के अनुसार, इसके बाद एक्ट्रेस खुद भी कार से उतर गईं और उन्होंने फोटोग्राफर्स को डांटा और लीगल एक्शन लेने की धमकी भी दी। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से कई सेलेब्स फोटोग्राफर्स से परेशान हैं। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस के जांच एजेंसी की जांच के दौरान भी फोटोग्राफर्स ने कई सेलेब्स को फॉलो किया था, जिसपर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।