शादी में हुए भारी भरकम खर्च पर दीपिका पादुकोण हुई ट्रोल और फिर दिया करारा जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शादी में हुए भारी भरकम खर्च पर दीपिका पादुकोण हुई ट्रोल और फिर दिया करारा जवाब

बीते दिनों दीपिका पादुकोण को सोशल मीडिया पर ये कहकर ट्रोल करने की कोशिश की गयी कि उन्होंने

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इन दिनों सुर्ख़ियों में है और इस बार वो सुर्खियां बटोर रही है एक ट्रोल के रिप्लाई के लिए। जबसे बॉलीवुड के हॉट कपल दीपिका पादुकोण ने बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह के साथ शादी की है तब से सोशल मीडिया पर इनकी चर्चा खत्म ही नहीं हो रही है।

दीपिका पादुकोण

इनकी शादी सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला इवेंट भी बनी और एक तरफ जहाँ सोशल मीडिया इस बॉलीवुड कपल को शुभकामना देने वाले लोगों की कमी नहीं थी तो कुछ लोग ऐसे भी थे जो इस मौके पर उन्हें ट्रोल करने में पीछे नहीं रहे।

दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण और रणवीर अपनी शादी को लेकर जितना खुश है शायद ही उतना कोई और होगा। पर उनकी ये ख़ुशी कुछ लोगों को रास नहीं आ रही है। बीते दिनों दीपिका पादुकोण को सोशल मीडिया पर ये कहकर ट्रोल करने की कोशिश की गयी कि उन्होंने शादी में बहुत पैसा खर्च किया है।

दीपिका पादुकोण

अब सेलिब्रिटीज अक्सर ऐसी बातों पर ध्यान नहीं देते पर दीपिका पादुकोण ने ट्रोल करने वाले यूजर्स को ऐसा रिप्लाई किया की उसके बाद ट्रोलर्स के पास कोई जवाब नहीं बचा। बेशक दीपिका और रणवीर की शादी बेहद शुमधाम से हुई थी और इस शादी में बेशुमार पैसा भी खर्च हुआ।

दीपिका पादुकोण

इस शादी पर हुए खर्च पर गौर करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने दीपिका से कहा की अब सारा पैसा शादी में ही खर्च करोगे क्या ? इस ट्रोल को लेकर दीपिका से एक इंटरव्यू में सवाल किया गया कि वो इस बात पर कुछ कहना चाहेंगी और दीपिका ने जवाब दिया ‘ चिंता मत कीजिये , मेरे पास बहुत पैसे है !

दीपिका पादुकोण

दीपिका ने जिस शानदार अंदाज में ये रिप्लाई दिया है उससे ट्रोलर्स की बोलती तो बंद हो ही गयी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें दीपिका को फ़ोर्ब्स ने भारत की टॉप 100 सबसे अमीर सेलिब्रिटीज में शामिल किया है और जानकारी के मुताबिक 112 . 8 करोड़ की कमाया के साथ उन्होंने चौथा स्थान हासिल किया है।

दीपिका पादुकोण

अब इतनी नेट वर्थ होने के बाद दीपिका को ज्यादा सोचने की जरुरत नहीं है की वो कितना और क्या खर्च करना चाहिए और ट्रोलर्स को भी ज्यादा चिंता करने की जरुरत नहीं है। बता दें दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने बीते साल 14 – 15 नवंबर को इटली में सात फेरे लिए थे और उसके बाद इनके रिसेप्शन का दौर चला था।

Akshay Kumar की बेटी नितारा ये बेहद क्यूट तस्वीरें देख आप भी हो जायेंगे इनके फैन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।