Deepika Padukone Sizzling Look: गोल्डन ड्रेस में दुआ की मम्मी ने दिए दिलकश पोज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Deepika Padukone Sizzling Look: गोल्डन ड्रेस में दुआ की मम्मी ने दिए दिलकश पोज

482883893185073352450112782794670903762296977n

दीपिका पादुकोण ने हाल ही में अपने लेटेस्ट फोटोशूट से कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की, जो अब तेजी से वायरल हो रही हैं

4834893521850733525401127881579429268541436n

दीपिका पादुकोण ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की ये खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जो अब काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं

482842192185073352690112784427388846265990135n

इन तस्वीरों में दीपिका का दिलकश लुक देखने को मिला, एक्ट्रेस एक गोल्डन कलर की चमचमाती ड्रेस में हुस्न के जलवे बिखेरती हुई नजर आई

483535223185073352780112786973915448283180805n

एक्ट्रेस के ये कजरारे नैन और कातिल अदाएं फैंस के दिलों पर छुरियां चला रहे हैं, हर कोई एक्ट्रेस की तस्वीरों पर प्यार लुटाता नजर आ रहा है

482938258185073352870112788298477111231630001n

दीपिका ने अपने ये लुक बालों में बन, मैचिंग ज्वेलरी और ग्लोसी मेकअप के साथ पूरा किया है, हर तस्वीर में एक्ट्रेस कैमरा के लिए एक से बढ़कर एक पोज दे रही हैं

482842192185073352690112784427388846265990135n

सोशल मीडिया यूजर्स को दुआ की मम्मी का ये अवतार इतना पसंद आ रहा है कि तस्वीरों को सिर्फ एक घंटे में ही 2 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं

478769423185030294860112788873702207941761658n

दीपिका पादुकोण ने पिछले साल 8 सितंबर को अपनी बेटी को जन्म दिया था, जिसका नाम दीपिका और रणवीर ने दुआ रखा है

44890591211985217577215205263605540788127208n

वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण को आखिरी बार फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में देखा गया था, जिसमें वो अजय देवगन, रणवीर सिंह, करीना कपूर के साथ नजर आई थी

482181538184863757630524253694971976796792585nMadhuri Dixit Saree Looks: 50 प्लस माधुरी दीक्षित के इन साड़ी लुक्स से लें फैशन इंस्पिरेशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine − 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।