‘Project K’ से Deepika Padukone का हैरान कर देने वाला लुक आया सामने, इंटेंस लुक ने उड़ाए होश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘Project K’ से Deepika Padukone का हैरान कर देने वाला लुक आया सामने, इंटेंस लुक ने उड़ाए होश

बॉलीवुड की उम्दा एक्ट्रेस कही जाने वाली दीपिका पादुकोण आज किसी भी पहचान की मौहताज नहीं हैं। दरअसल

बॉलीवुड की उम्दा एक्ट्रेस कही जाने वाली दीपिका पादुकोण आज किसी भी पहचान की मौहताज नहीं हैं। दरअसल एक्ट्रेस इन दिनों अपने करियर के बुलंदियों पर हैं। जहां दीपिका सिर्फ बॉलीवुड तक ही नहीं बल्कि अब हॉलीवुड में भी अपना परचम लहरा चुकी हैं। ऐसे में अब दीपिका की एक और मूवी की चर्चा इंटरनेट पर तेज हो गयी हैं। जिसका मात्र एक लुक देखने के बाद से ही फैंस की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गयी हैं। 
1689660366 333560008 6009376055808332 9061184544949869163 n
दरअसल प्रभास स्टारर ‘प्रोजेक्ट के’ मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। वहीं मेकर्स ने नाग अश्विन की एपिक साइंस फिक्शन फिल्म से दीपिका पादुकोण का फर्स्ट लुक को रिवील कर दिया है। वैजयंती मूवीज के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘प्रोजेक्ट के’ से दीपिका पादुकोण का पहला लुक का पोस्टर जारी किया गया है। 
1689661001 361110248 3459068714354178 6134745899866547395 n
पोस्टर में दीपिका पादुकोण का इंटेंस लुक नजर आ रहा है और वे किसी चीज को घूरती हुई नजर आ रही हैं।प्रोजेक्ट के’ दीपिका की तेलुगू में पहली फिल्म होने जा रही है। इस फिल्म में प्रभास और दीपिका पादुकोण समेत अमिताभ बच्चन और कमल हासन जैसे सितारे नजर आने वाले हैं। मूवी 20 जुलाई को कॉमिक-कॉन फिल्म फेस्टिवल में पहली बार भारतीय लॉन्च के लिए तैयार है।
1689660466 337342371 517669453890965 5358785117716217187 n
 फिल्म का दर्शक लम्बे समय से इंतजार कर रहे थे। साथ ही अब दीपिका का लुक सामने आने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा तेज हो गयी हैं। ‘प्रोजेक्ट के’ को हिंदू भगवान विष्णु की भविष्य की पुनर्कल्पना के बारे में एक डायस्टोपियन विज्ञान-फाई फिल्म बताया जा रहा है।
1689660489 338738785 140653025411048 360740513749509728 n
 बता दे की दिशा पटानी भी इस फिल्म की मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। बता दें कि ‘प्रोजेक्ट के’ 12 जनवरी 2024 को तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और अंग्रेजी भाषाओं में रिलीज़ होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।