फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में Deepika Padukone के होने की फिर होने लगी चर्चा, वायरल क्लिप में लोगों ने सुनी एक्ट्रेस की आवाज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में Deepika Padukone के होने की फिर होने लगी चर्चा, वायरल क्लिप में लोगों ने सुनी एक्ट्रेस की आवाज

ऱणबीर और आलिया स्टारर ‘ब्रह्मास्त्र’ की रिलीज को अब बस 10 दिन रह गए है। ऐसे में अयान

ऱणबीर कपूर और
आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म
ब्रह्मास्त्र
9 सितंबर को रिलीज होने वाली है। जैसे जैसे
फिल्म की रिलीज डेज नजदीक आ रही है
, जैसे वैसे इस फिल्म को लेकर लोगों की एक्साइटमेंट भी बढ़ती जा रही है। इस
फिल्म को लेकर शुरू से ही कई तरह की बातें सामने आती रही है। कुछ दिनों पहले लोग
मान रहे थे कि इस फिल्म में दीपिका पादुकोण भी नजर आने वाली है। हाल ही में सामने
आए फिल्म के प्रोमो से अब दोबारा दीपिका के नाम की चर्चा होने लगी है।

The Spirit of SS Rajamouli And Success Of Baahubali Gave Us Confidence To  Create Brahmāstra,

ऱणबीर और आलिया
स्टारर
ब्रह्मास्त्रकी तारीफ बाहुबली के डायरेक्टर एसएस राजामौली
पहले ही कर चुके है। उन्हें यह फिल्म काफी पसंद आई है
, जिसके लिए उन्होंने अयान मुखर्जी की भी जमकर तारीफ की।
राजामौली ने भले ही अयान के काम की तारीफ की हो
, लेकिन अयान फिलहाल रिलीज के पहले काफी ज्यादा नर्वस है। इस
फिल्म को लेकर अयान ने काफी मेहनत की है और अब रिलीज के बाद लोग इस फिल्म को लेकर
कैसे रिएक्ट करेंगे
, यहीं सवाल दिन
रात अयान मुखर्जी के दिमाग में घूम रहा है।

फिल्म की रिलीज
को अब बस
10 दिन रह गए है। ऐसे में
अयान मुखर्जी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक प्रोमो शेयर किया है
, जिसमें लिखा है,’ 10  दिन बाकी है। लोगों को फिल्म का ये प्रोमो काफी पसंद आ रहा
है
, लेकिन इस वीडियो  क्लिप को सुनने के बाद अब दीपिका पादुकोण का
नाम एक बार फिर से चर्चा में आ गया है। वायरल हो रही इस क्लिप में कुछ लोगों को
दीपिका पादुकोण की आवाज सुनाई दे रही है। इसके बाद लोगों के बीच अब यह खबर उड़ने
लगी है इस फिल्म में दीपिका पादुकोण नजर आ सकती है।

1661937960 278701924 801915154108417 3746825501162921161 n


वायरल हो रही इस
क्लिप में रणबीर कपूर शिवा के किरदार में बेहद अलग अंदाज में नजर आ रहे है। इस
क्लिप में साथ में फीमेल वॉइसओवर भी सुनाई दे रही है। इस आवाज को सुनकर लोग अब यह
मान रहे है कि यह दीपिका पादुकोण की आवाज है। एक यूजर ने कमेट किया
, ‘क्या मैं अकेला हूं जिसे दीपिक की आवाज सुनाई
दे रही है।
वहीं कुछ लोग ये
भी मान रहे है कि ये दीपिका नहीं
, बल्कि मौनी रॉय
की आवाज है। अब कौन कितना सही है
, ये तो शायद फिल्म
रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा।

1661937995 52072789 385265555587187 4464320633567193516 n


फिल्म ब्रह्मास्त्र’ 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म में
रणबीर कपूर, आलिया भट्ट  के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, नागार्जुन भी अहम किरदार में नजर
आने वाले है। हर कोई बस अब इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।