Prabhas स्टारर Project K से रिवील हुआ Deepika Padukone का लुक, नेटिजन्स ने बताया हॉलीवुड की कॉपी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Prabhas स्टारर Project K से रिवील हुआ Deepika Padukone का लुक, नेटिजन्स ने बताया हॉलीवुड की कॉपी

दीपिका पादुकोण के बर्थडे पर आज उनकी अपकमिंग फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ का फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया

आज बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का जन्मदिन है। इस खास मौके पर एक्ट्रेस के फैंस को लगातार एक के बाद एक सरप्राइज मिल रहे हैं। पहले सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म पठान से दीपिका का इंटेंस लुक का पोस्टर शेयर किया था। वहीं दीपिका पादुकोण के बर्थडे अब बाहुबली एक्टर प्रभास स्टारर ‘प्रोजेक्ट के’ के मेकर्स ने फिल्म के फर्स्ट लुक जारी कर दिया है।
1672919432 282093819 1431533287363665 3842119241248968339 n
‘प्रोजेक्ट के’ मेकर्स ने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का फर्स्ट पोस्टर पोस्ट किया है। सामने आए पोस्टर में दीपिका पादुकोण का फेस भले ही नजर नहीं आ रहा हो। मगर उनका लुक काफी दमदार लग रहा है। ‘प्रोजेक्ट के’ की फर्स्ट लुक की तस्वीर में दीपिका सूरज की किरणों सामने एक योद्धा बनकर डटी हुई दिखाई दे रही हैं। फोटो को देखकर ऐसा लग रहा है कि उसकी बाहों में कई पट्टियाँ लिपटी हुई हैं।

इस पोस्टर पर लिखा है “अंधेरे में एक आशा” जन्मदिन की शुभकामनाओं के साथ, “जन्मदिन मुबारक हो दीपिका, टीम प्रोजेक्ट के।” प्रोजक्ट के फर्स्ट लुक को देखकर जहां प्रभास और दीपिका के फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है। सोशल मीडिया पर लोग दीपिका के लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं वहीं कुछ प्रोजेक्ट के से दीपिका के लुक को देखकर एक बार फिर नेटिजन्स एक्टिव हो गए हैं और वो फिल्म के लुक की तुलना हॉलीवुड फिल्म से कर रहे हैं।
1672919674 whatsapp image 2023 01 05 at 17.23.19
1672919682 whatsapp image 2023 01 05 at 17.23.25
1672919689 whatsapp image 2023 01 05 at 17.23.32
सोशल मीडिया पर प्रोजेक्ट के की पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं ज्यादातर कॉमेंट में ये लिखा है कि दीपिका का लुक साल 2021 में आई हॉलिवुड फिल्म ‘ड्यून’ की एक्ट्रेस ‘जेंडाया’ की याद दिला रहा है और उसके जैसा है। कई लोगों को लग रहा है कि लुक वहां से कॉपी किया गया है। दीपिका के लुक को लेकर नेटिजन्स ने कॉपी बताया है और कॉमेंट कर लिख रहे हैं, “फिर से कॉपी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।