दीपिका पादुकोण का Cannes 2022 से फर्स्ट लुक आया सामने, जूरी मेंबर्स के साथ डिनर पर पहुंचीं अभिनेत्री - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दीपिका पादुकोण का Cannes 2022 से फर्स्ट लुक आया सामने, जूरी मेंबर्स के साथ डिनर पर पहुंचीं अभिनेत्री

कान्स फिल्म फेस्टिवल दुनिया के सबसे टॉप मूवी इवेंट्स में से एक माना जाता हैं। इस बार यह

कान्स फिल्म
फेस्टिवल दुनिया के सबसे टॉप मूवी इवेंट्स में से एक माना जाता हैं। इस बार यह
भारत के लिए बेहद खास होने वाला है क्योंकि इस साल बॉलीवुड के मोस्ट फेमस एक्ट्रेस
दीपिका पादुकोण दुनियाभर के इंटरटेनमेंट वर्ल्ड के प्रतिष्ठित हस्तियों के साथ
जूरी मेंबर के रूप में इवेंट का हिस्सा बनने वाली हैं। जहां से दीपिका का फर्स्ट लुक
सामने आया है जब वह ग्रैंड हयात कान्स होटल मार्टिनेज में बाकि जूरी मेंबर्स के
साथ डिनर करने पहुंची थी।

1652765369 269936794 1480717058996000 5416864161526243931 n

इन दिनों दीपिका
पादुकोण फ्रांस में कान्स फिल्म फेस्टिवल में जूरी के रूप में अपनी मौजूदगी दर्ज
करा रही हैं। जहां हाल ही में उन्हें कान्स जूरी मेंबर्स के साथ होटल मार्टिनेज
में डिनर के लिए पहुंची थी। इस दौरान दीपिका ने लुई वुइटन के फॉल
2021 कलेक्शन की मिनी ड्रेस पहन रखी थी जिसके
साथ उन्होंने हाई बूट्स कैरी किए थे। अपने इस लुक में वह हमेशा की तरह काफी
खूबसूरत नजर आ रही थी।

1652765534 deepika with jury

इस दौरान उनके
साथ कान्स फिल्म फेस्टिवल के निदेशक थियरी फ्रैमॉक्स
, अमेरिकी फिल्म निर्देशक और आधिकारिक चयन के जूरी के मेंबर्स
जेफ निकोल्स
, ब्रिटिश एक्ट्रेस
रेबेका हॉल
, इतालवी नजर आ रहे
थे। दीपिका का यह डिनर लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

इंटरनेट पर फैंस
दीपिका पादुकोण का यह लुक काफी तेजी से वायरल कर रहे है। फैन पेजों द्वारा शेयर की
गई तस्वीरों और वीडियो में होटल में एंट्री करते वक्त दीपिका के चेहरे पर एक
चमकदार स्माइल दिखाई दे रही है। फैंस को एक्ट्रेस का यह लुक काफी ज्यादा पसंद आ रहा है।

1652765547 281410342 738036237375196 7111151442915538203 n

बता दें कि जूरी
में शामिल होने के साथ ही अदाकारा कान्स के रेड कार्पेट भी अपने हुश्न का जलवा भी
बिखेरेंगी। दीपिका को कान्स फिल्म फेस्टिवल में देखने के लिए उनके फैंस काफी
ज्यादा उत्साहित है और वह एक्ट्रेस की पल पल की अपडेट भी रख रहे हैं। 

1652766104 280688889 993007048248534 5907748841416779962 n

दरअसलअभिनेत्री ने कान्स इवेंट मे शिरकत करने से पहले अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपनी फ्रांस की यात्रा के बारे में बताते हुए नजर आ रही है साथ वह इवेंट लिए कितना ज्यादा एक्साइटेड हैं। वीडियो में वह व्हाइट टी-शर्ट और जैकेट के साथ ब्लू डेनिम जींस कैरी की थीं जिसमें वह प्यारी दिखी थीं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।