कान्स फिल्म फेस्टिवल से भारत लौटी दीपिका पादुकोण, इवेंट को इस तरह रोते हुए किया अलविदा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कान्स फिल्म फेस्टिवल से भारत लौटी दीपिका पादुकोण, इवेंट को इस तरह रोते हुए किया अलविदा

दीपिका पादुकोण कान्स फिल्म फेस्टिवल में बतौर जूरी मेंबर पहुंची थी। वहीं दीपिका कान्स की लाइमलाइट भी बनी।

फ्रांस में सिनेमा जगत का बड़ा इवेंट कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 अब खत्म हो चुका है। इस फेस्टिवल में देश और दुनिया की जानीमानी हस्तियां शामिल हुईं थी। बता दें, इस साल बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण कान्स फिल्म फेस्टिवल में बतौर जूरी मेंबर पहुंची थी। तो वहीं दीपिका कान्स फेस्टिवल की लाइमलाइट भी बनी। जहां उन्होंने अपनी पूरी जिम्मेदारी काफी अच्छे से निभाई हैं। सोशल मीडिया पर भी उनकी कान्स की फोटोज़ खूब जलवा बिखेर रहीं हैं। और हाल ही में कान्स फेस्टिवल में बतौर जूरी मेंबर पहुंची दीपिका पादुकोण अब भारत वापस लौट आईं है।
1653900535 281348624 125146096825120 4148129132980512380 n
आपको बता दें, सोशल मीडियो इंस्टाग्राम पर एक पैपराज़ी ने दीपिका को रविवार रात मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया है। इस विडियों में दीपिका मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलती हुई दिखाई दे रहीं हैं। दीपिका के बाहर आते ही पैपराज़ी ने उन्हें घेर लिया। जिसके बाद गाड़ी में बैठते समय दीपिका पोज़ देती नज़र आ रहीं हैं।
1653900506 284983518 5518141031530920 3891452240729711810 n
इस दौरान दीपिका ने मिंट ग्रीन कलर का पैंट सूट पहने दिखाई दे रहीं है। जिसे व्हाइट कैमिसोल और व्हाइट स्नीकर्स के साथ टीम-अप किया हुआ है। दीपिका ने अपने इस लुक को ब्लैक शेड्स और गोल्डन वॉच के साथ कम्पलीट किया। साथ ही ब्राउन कलर का स्लिंग बैग भी कैरी किया हुआ है। इस दौरान दीपिका बेहद ही खूबसूरत नज़र आ रहीं हैं।

साथ ही बता दें, ‘कान्स 2022’ 28 मई को खत्म हो चुका है। और इस बार दीपिका ने जूरी सदस्यों में से एक के रूप में भारत को रिप्रेजेंट किया है। इस इवेंट के आखिरी दिन, एक्ट्रेस सफेद रफ्फल साड़ी में रेड कार्पेट रॉयल लुक में नज़र आई थी। जिसके साथ में स्टेटमेंट पर्ल ज्वैलरी के साथ अपने लुक को कम्प्लिट किया।

कान्स को अलविदा कहने से पहले, दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फनी वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो की शुरुआत में दीपिका पादुकोण कहती हैं कि अब हम इस जगह को छोड़ रहे हैं, हर कोई बहुत मायूस है। इस वीडियो में दीपिका पादुकोण और उनकी पूरी टीम दुखी होने वाला और मायूस होने वाला फिल्टर इस्तेमाल कर रहें हैं। स्नैपचैट पर बनाया गया ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है। इस वीडियो को शेयर करने के साथ दीपिका ने कैप्शन में लिखा, “ अब रैप करते हैं। आप सभी के प्यार और उदारता के लिए @festivaldecannes को धन्यवाद! जब तक हम दोबारा न मिलें।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।