दीपिका पादुकोण संग फिल्म करने की ख्वाहिश पर कार्तिक आर्यन को एक्ट्रेस से मिला ये डायलॉग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दीपिका पादुकोण संग फिल्म करने की ख्वाहिश पर कार्तिक आर्यन को एक्ट्रेस से मिला ये डायलॉग

अब कार्तिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दीपिका को लेकर एक और पोस्ट शेयर किया है जिससे

 हाल में ही उनका दीपिका के साथ हवाई अड्डे पर बना एक डांस वीडियो काफी वायरल हुआ था। दीपिका ने कार्तिक से उनका हुकअप स्टैप धीमे-धीमे सिखाने का अनुरोध किया था जिसे कार्तिक ने हवाई अड्डे पर पूरा किया था।अब कार्तिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दीपिका को लेकर एक और पोस्ट शेयर किया है जिससे वह फिर खबरों में आ गए हैं।

1578126964 ezgif.com webp to jpg (17)

 
कार्तिक ने अपनी और दीपिका पादुकोण की पुरानी तस्वीरों को एक साथ इस्तेमाल करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया और लिखा, ‘‘है किसी डायरेक्टर में दम? इस तस्वीर में दीपिका अपनी पहली फिल्म ‘ओम शांति ओम’ के एक सीन में दिखाई दे रही है।
1578127052 ezgif.com webp to jpg (18)
कार्तिक के इस पोस्ट पर दीपिका ने कमेंट किया कि ये तस्वीरें ही क्यों लगाईं? तो कार्तिक ने उन्हें शानदार जवाब दे दिया। कार्तिक ने लिखा, ‘‘क्योंकि तबसे कायनात इस कोशिश में लगी है।’’
1578127058 ezgif.com webp to jpg (15)
ये बातचीत यहीं खत्म नहीं हुई। दीपिका ने कार्तिक को उन्ही के अंदाज में जवाब देते हुए अपनी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘ओम शांति ओम’ का डायलॉग से रिप्लाई किया। दीपिका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा ‘अगर आप किसी चीज को सच्चे दिल से चाहो … 
1578127082 800
दोनों की ये बातचीत सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। फैंस भी इस चैट पर अपना रिएक्शन दे रहे है। साथ ही बता दें दीपिका इस 5 जनवरी को अपना 34 वां जन्मदिन भी सेलिब्रेट कर रही है।     

1578127095 ezgif.com webp to jpg (16)

                            
वर्क फ्रंट की बात करें तो  कार्तिक जल्द ही सारा अली खान के साथ इम्तियाज अली की फिल्म ‘आज कल’ में दिखाई देंगे। इसके अलावा वह कियारा आडवाणी के साथ फिल्म ‘भूलभुलैया 2’ में भी काम कर रहे हैं जबकि दीपिका पादुकोण अपने प्रॉडक्शन की फिल्म ‘छपाक’ में नजर आएंगी और इसके बाद उनकी फिल्म ‘83’ रिलीज होगी।
1578127118 96

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।