Diljit Dosanjh के बेंगलुरु कॉन्सर्ट में पहुंची Deepika Padukone,झूमते-नाचते भीड़ में आकर कहा नमस्ते - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Diljit Dosanjh के बेंगलुरु कॉन्सर्ट में पहुंची Deepika Padukone,झूमते-नाचते भीड़ में आकर कहा नमस्ते

दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में दीपिका का जलवा, पहली बार दिखीं मां बनने के बाद

दिलजीत दोसांझ की आवाज का जादू सिर्फ आम लोगों पर ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सेलेब्रिटीज पर भी देखने को मिलता है। जब भी सिंगर का कॉन्सर्ट देश या विदेश में होता है तो कई बी-टाउन सितारे उसका हिस्सा बनते हैं। हाल ही में दिलजीत के कॉन्सर्ट में ‘दसवीं’ एक्ट्रेस निमरत कौर ने शिरकत की थी और अब इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण का नाम भी शामिल हो गया है। जी हां, नई मां बनी दीपिका पादुकोण ने दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट को एन्जॉय किया है। मां बनने के बाद उन्हें पहली बार स्पॉट किया गया और वो भी किसी कॉन्सर्ट में। दरअसल, 6 दिसंबर को दिलजीत दोसांझ के दिल-लुमिनाती टूर का इवेंट बेंगलुरु में था। दीपिका का मायका बेंगलुरु में है और वो इस वक्त अपने परिवार के साथ वक्त बिता रही हैं। एक्ट्रेस ने बेंगलुरु में रहकर दिलजीत के कॉन्सर्ट को एन्जॉय किया।

दिलजीत के कॉन्सर्ट में नज़र आईं दीपिका

बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण शुक्रवार को अपनी बेटी दुआ के जन्म के कुछ महीनों बाद बेंगलुरु में गायक दिलजीत दोसांझ के संगीत कार्यक्रम में दिखाई दीं। दिलजीत की टीम के इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में दीपिका को गायक के मंच पर लाइव प्रदर्शन करते देखा जा सकता है।

Capture

दीपिका पादुकोण के लुक की बात करें तो

सफेद स्वेटशर्ट और जींस पहने दीपिका काफी खुश नजर आईं। गौरतलब है कि बच्ची के जन्म के बाद दीपिका की यह पहली सार्वजनिक उपस्थिति है। दिवाली के मौके पर दीपिका और रणवीर ने अपनी बेटी को दुनिया से मिलवाया और एक सार्थक संदेश के साथ उसका नाम ‘दुआ पादुकोण सिंह’ बताया। जोड़े ने लिखा कि दुआ, जिसका अर्थ है प्रार्थना। क्योंकि वह हमारी प्रार्थनाओं का जवाब है। हमारा दिल प्यार और कृतज्ञता से भरा है।

deepikapadukone17060043693286525313242992711572299277 1

दीपिका पादुकोण वर्क फ्रंट

वर्क फ्रंट की बात करें तो, दीपिका के लिए 2024 बेहतरीन प्रोजेक्ट्स से भरा रहा है। साल की शुरुआत फाइटर से हुई, जिसमें उन्होंने ऋतिक रोशन और अनिल कपूर के साथ स्क्रीन शेयर की। उन्होंने तेलुगु महाकाव्य कल्कि 2898 ई. में भी अभिनय किया, इसके बाद सिंघम अगेन में उन्होंने रोहित शेट्टी की एक्शन से भरपूर फिल्म में डीसीपी शक्ति शेट्टी की भूमिका निभाई। अभिनेत्री जल्द ही कल्कि 2898 ई. पार्ट 2 की शूटिंग शुरू करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 + 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।