दीपवीर शादी के लिए देसी स्टाइल में रवाना हुई Ranveer Singh की टीम, इस बार होगा धमाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दीपवीर शादी के लिए देसी स्टाइल में रवाना हुई Ranveer Singh की टीम, इस बार होगा धमाल

बॉलीवुड का सबसे फेमस कपल दीपिका पादुकोण और Ranveer Singh की शादी के दिन अब बहुत पास आ

बॉलीवुड का सबसे फेमस कपल दीपिका पादुकोण और Ranveer Singh की शादी के दिन अब बहुत पास आ रहे हैं। रणवीर और दीपिका 14 और 25 नवंबर को इटली में शादी करने जा रहे हैं जिसके चलते दोनों शनिवार को मुंबई एयरपोर्ट पर देखे गए थे।

GettyImages 501832120

Ranveer Singh की टीम देसी लुक में रवाना हुई इटली

pjimage 12 8

खास बात तो यह आ रही है कि Ranveer Singh की टीम भी इस फंक्शन को सेलिब्रेट करने के लिए इटली पहुंची है और वह सब देसी स्टाइल में रवाना हुए हैं।

pjimage 13 9

इन सबके देसी स्टाइल को देखते हुए आपको रणवीर सिंह की डेब्यू फिल्म बैंड बाजा बारात की याद आ जाएगी। रणवीर सिंह की स्टाइलिश नताशा गौरव ने भी सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह कुछ अलग अंदाज में नजर आ रही हैं।

pjimage 14 8

 सिंधी और कोंकणी रीति-रिवाजों में शादी करेंगे

2018 11image 11 31 175379840weddingdecoration1 ll

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Ranveer Singh और दीपिका दोनों ही सिंधी और कोंकणी रीति-रिवाजों के साथ सात फेरे लेंगे। इसी वजह से दो तारीखें चुनी गई हैं। 14 नवंबर को साउथ इंडियन स्टाइल में शादी करेंगे और 15 नवंबर को पंजाबी तरीके में शादी करेंगे।

इस तरह दुनिया को अपनी शादी की जानकारी दी थी

https://www.instagram.com/p/BpMRx9CBO1S/?utm_source=ig_embed

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपनी शादी के बारे में 21 अक्टूबर को अपने इंस्टाग्राम और बाकी सोशल मीडिया पर कार्ड से दी थी अपनी शादी की जानकारी। दोनों ने लगभग 6 साल तक रिलेशन में रहने के बाद शादी के बंधन में बधने का फैसला किया।

23 नवंबर को होगी बेंगलोर में रिसेप्शन

0521 card

खबरें यह आ रही हैं कि इटली में 14 नवंबर को शादी साउथ भारतीय रिति-रिवाजों से होगी और 15 नवंबर को शादी सिंधी समाज के रीति-रिवाजों से संपन्न होगी।

1541992128 fqwgrf

मीडिया खबरों के अनुसार शादी के बाद रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने 23 नवंबर को बैंगलोर में ग्रैंड रिसेप्शन भी रखा है जिसमें बॉलीवुड के तमाम सेलिब्रिटीज शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 + 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।