इंतजार ख़त्म दीपिका-रणवीर ने शेयर की शादी की पहली तस्वीर, चुनरी पर लिखा कुछ ऐसा खास सन्देश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इंतजार ख़त्म दीपिका-रणवीर ने शेयर की शादी की पहली तस्वीर, चुनरी पर लिखा कुछ ऐसा खास सन्देश

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने अपने 6 साल लंबे अफेयर के बाद अपने

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने अपने 6 साल लंबे अफेयर के बाद अपने रिश्ते को एक मुकाम देते हुए शादी के पवित्र बंधन में बंध चुके हैं। बता दें कि इस साल की सबसे मोस्ट अवेटेड शादी इटली के लेक कोमो के किनारे बने बेहद ही खूबसूरत विला देल बलबियानेलो में हुई। शादी दो रीति रिवाजों से हुई है।

14 नवंबर को इन दोनों स्टार्स ने कोंकणी परंपरा के अनुसार शादी की और इसके बाद 15 नवंबर को सिंधी रीति रिवाजों से इन्होंने एक-दूसरे के साथ सातों जन्म निभाने का वादा किया। शादी के बाद कल रात दोनों सितारों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी तस्वीर सांझा की। दिलचस्प बात यह रही कि इन्होंने सिंधी और कोंकणी दोनों शादियों की केवल एक-एक तस्वीर ही शेयर की है। इन अपलोड की गई फोटोज में दोनों ही सितारें बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं।

deepika 1542187756

दीपवीर की शादी की तस्वीरें शेयर होते ही हुई तेजी से वायरल

ये फोटो कोंकणी रिवाज के दौरान की है। रणवीर ने सफेद कुर्ता पहना है दीप‍िका गोल्डन कांजीवरम साड़ी में हैं।

3 555 111518093348

अपने लुक को ट्रैडिशनल टच देने के लिए दीप‍िका ने गोल्डन हैवी ज्वैलरी पहनी है। हाथ में पूजा की थाल ल‍िए दीप‍िका रणवीर को देखकर हंसती नजर आ रही हैं।

2 555 111518092221

ये दीपवीर का स‍िंधी वेड‍िंग लुक नजर आ रहा है। प‍िंक एंड गोल्डन कांजीवरम शेरवानी, स‍िर पर साफा बांधे रणवीर पूरे राजसी ठाठ-बाट में नजर आ रहे हैं।

112deepikaaa

दीप‍िका ने लाल रंग का पारंपरिक लहंगा पहना है। माथे पर ब‍िंद‍िया, मेहंदी लगाए दीप‍िका के हाथों में कलीरें बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं। स‍िंधी दुल्हन बनकर रणवीर संग मंडप में बैठी दीप‍िका के लुक को ड‍िजाइनर सब्यसाची ने तैयार किया है।1 555 111518092221

ये दोनों तस्वीरें शेयर होते ही वायरल हो गई हैं। बॉलीवुड सेलेब्स भी दीपवीर को शादी की मुबारकबाद दे रहे हैं। दीपिका की वेडिंग फोटो सामने आने के बाद उनकी एंगेजमेंट रिंग और चुनरी चर्चा का बनी हैं।

Screenshot 1 26

इटली में शादी से पहले दीपिका-रणवीर ने कोंकणी रिवाज से सगाई की थी। इसे फूल मुड्डी कहते हैं। सिंधी ब्राइडल लुक में उनकी एंगेजमेंट रिंग की साफ झलक देखने को मिलती है। दीपिका की डायमंड रिंग स्कवेयर शेप में है।आमतौर पर राउंड शेप डायमंड रिंग देखी जाती है। ये सिंगल सोलिटेयर स्कवेयर डायमंड रिंग बेशकीमती है।

1 111518092221

यदि बात करें  चुनरी की तो खास बात है कि दीपिका ने सिर पर जो चुनरी ओढ़ी हुई थी उसमें आशीर्वाद के रूप ‘ सदा सौभाग्यवती भव:’ लिखा हुआ है। यह चुनरी दुल्हन को सिर पर उढ़ाऊ जाती है।  जो खासकर लड़के वालों की तरफ से आती है।

Screenshot 2 16

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।