फराह खान ने दीपिका-रणवीर को दिया स्पेशल गिफ्ट, जिंदगी भर रहेगा साथ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फराह खान ने दीपिका-रणवीर को दिया स्पेशल गिफ्ट, जिंदगी भर रहेगा साथ

काफी लंबे अफेयर के बाद दीपिका-रणवीर आखिरकार एक दूजे के हो गए हैं। इन दोनों की शादी इटली

काफी लंबे अफेयर के बाद दीपिका-रणवीर आखिरकार एक दूजे के हो गए हैं। इन दोनों की शादी इटली के लेक कोमो में कोंणकनी रीति रिवाज से हुई है। इस शादी में केवल 40 लोग मौजूद थे। वहीं शादी के बाद से ही सोशल मीडिया पर नए शादीशुदा जोड़े को शुभकामनाएं देने का सिलसिला शुरू हो गया।

Screenshot 6 5

शादी के बाद से ही इनके सभी फैंस काफी ज्यादा उत्साहित दिख रहे हैं वहीं पूरा बॉलीवुड भी दोनों का बधाईयां देने के लिए उमड़ा है। बता दें कि दीपवीर ने अपनी शादी में किसी भी तरह के तोहफे को लेने से साफ इंकार कर दिया है लेकिन दीपवीर की खास दोस्त और बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान ने तो इस जोड़े को ऐसा यादगार तोहफा गिफ्ट किया है जिसे वह चाह कर भी मना नहीं कर पाएंगे।

Screenshot 3 14

फराह खान ने दीपिका-रणवीर को दिया बेहद खास तोहफा

बता सेन की फराह खान ने दीपिका-रणवीर को उनके हैंड इंम्प्रेशन तोहफे में दिए है। फराह ने ये हाथों के निशान इन दोनों से तब लिए थे जब कुछ समय पहले ये दोनों शादी का कार्ड देने फराह के घर आए थे।

Screenshot 1 24

मशहूर कास्टिंग आर्टिस्ट भावना जरसा ने इस कपल के हैंड इंम्प्रेशन्स को बड़ी खूबसूरती के साथ सांचे में ढाला है। इसी बीच रणवीर और दीपिका की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसमें उनके साथ भावना नजर आ रही है।

Screenshot 4 10

ये तस्वीर उस समय की है जब अपने हैंड इंम्प्रेशन को प्रभावशाली बनाने के लिए इन स्टार कपल ने भावना से मुलाकात की थी। तस्वीर में दीपिका और रणवीर काफी खुश नजर आ रहे हैं।

Screenshot 2 15

बता दें की शादी में दीपिका ने सफेद और गोल्‍डन साड़ी पहनी है। इस जोड़ी ने अपनी इस शादी को पूरी तरह प्राइवेट रखने की कोशिश की है। इस वेडिंग वेन्यू के अंदर की एक भी झलक अभी तक सामने नहीं आई है आज यानी गुरुवार को सिंधी रीति-रिवाज से इटली में ही एक बार फिर इनकी शादी होगी। इस शादी में दीपिका रेड और गोल्‍डन कलर के डिजाइनर सब्‍यसाची के लहंगे में नजर आएंगी।

download 1 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।