सिंधी स्टाइल में आज ऐसे होगी रणवीर सिंह की एंट्री,न तो होगी घोड़ी और न ही हेलीकाप्टर कुछ इस अंदाज में आएगी बारात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सिंधी स्टाइल में आज ऐसे होगी रणवीर सिंह की एंट्री,न तो होगी घोड़ी और न ही हेलीकाप्टर कुछ इस अंदाज में आएगी बारात

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की इटली के खूबसूरत लेक कोमो में परिवार और दोस्तों

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की इटली के खूबसूरत लेक कोमो में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंध चुके हैं। इटली के लेक कोमो में हुई कोंकण रिवाज की शादी में लगभग 40 मेहमान शामिल हुए।

deepika 140124

शादी की फोटोज़ अभी तक सोशल मीडिया पर शेयर नहीं की गई हैं लेकिन फैंस कपल की फोटो देखने के लिए बेकरार हैं। दीपवीर के कड़े सुरक्षा निर्देशों और लोगों के कमरों के बाहर मोबाइल फोन इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी गई है और इस वजह से फोटोज़ बाहर नहीं आ पा रही हैं।

80774b2cc41de0379e9c08c606b564cc

शादी कोंकणी-सारस्वत रीति-रिवाज से हुई। दीपिका व्हाइट और गोल्डन कलर की साड़ी में थीं। रणवीर व्हाइट आउटफिट में नजर आए। दोनों की ड्रेस डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने तैयार की थी। दीपिका-रणवीर गुरुवार को सिंधी परंपरा से शादी करेंगे। दीपिका कोंकणी और रणवीर सिंधी परिवार से हैं।

0516963d9f7d6ab3b21866488a09d20a

इससे पहले मंगलवार को लेक कोमो में ही संगीत सेरेमनी, मेहंदी और सगाई हुई। इसमें रणवीर ने घुटनों पर बैठकर दीपिका को प्रपोज किया। रणवीर ने ‘तूने मारी एंट्रियां’ गाना गाया और एक स्पीच भी दी। स्पीच सुनकर दीपिका इमोशनल हो गईं। रणवीर ने उन्हें गले लगा लिया।

dr7mylpwoamotjh

न तो घोड़ी और न ही हेलीकाप्टर से आएगी बारात, ऐसे होगी रणवीर की एंट्री

खबर है कि रणवीर सिंह अपनी बारात लेकर दीपिका के दर पर कुछ खास और अलग अंदाज में जाएंगे। रणवीर इस दौरान न तो घोड़ी में और न ही हेलीकाप्टर में बारात लेकर जाएंगे। रणवीर सिंह दीपिका के लिए सी-प्लेन से बारात लेकर उनके पास पहुंचेंगे।

https://www.instagram.com/p/BqCx_6HhPTn/?utm_source=ig_embed

बता दें की रणवीर और दीपिका का रिसेप्शन कार्ड काफी हाईटेक है। इस कार्ड पर साफ-साफ लिखा है कि रिसेप्शन पर आने वाले मेहमानों को अपने मोबाइल पर इस कार्ड का ‘ई-इन्वाइट’ लेकर आना होगा।

https://www.instagram.com/p/BpTQ2_QBcPn/?utm_source=ig_embed

सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए एंट्री के वक्त सभी गेस्ट्स के ई-इनवाइट पर मौजूद QR कोड को स्कैन किया जाएगा। शादी का पहला रिसेप्शन 21 नवंबर को बेंगलुरु में और दूसरा रिसेप्शन 28 नवंबर को मुंबई में दिया जाएगा।

ranveer deepika 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।