Deepika Padukone Pics: ब्लैक डीपनेक गाउन में दीपिका पादुकोण ने गिराई हुस्न की बिजलियां - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Deepika Padukone Pics: ब्लैक डीपनेक गाउन में दीपिका पादुकोण ने गिराई हुस्न की बिजलियां

478769423185030294860112788873702207941761658n

दीपिका पादुकोण ने हाल ही में अपने लेटेस्ट फोटोशूट से कुछ सिजलिंग तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की, जो अब इंटरनेट पर छाई हुई हैं

477813173185030294680112789098524327491962331n

दरअसल दीपिका पादुकोण ने हाल ही में एक ज्वेलरी ब्रांड के लिए फोटोशूट करवाया है, जिसकी फोटोज अब सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी हुई हैं

475290866185030295040112787783205305101199284n

इन तस्वीरों में दीपिका पादुकोण एक ऑफ शोल्डर डीपनेक गाउन में नजर आ रही हैं, जिसके साथ उन्होंने डायमंड ज्वेलरी कैरी की है

477122125185030294950112785280828847355530741n

दीपिका ने अपना ये लुक सेटल मेकअप, कजरारे नैना और बालों में बन बनाकर पूरा किया है, एक्ट्रेस की ये कातिल निगाहें अब फैंस के दिलों पर छुरियां चला रही हैं

477122248185030294770112781267148318596826347n

दीपिका की इन तस्वीरों ने एक बार फिर ये साबित कर दिया है कि फैशन के मामले में वो किसी से कम नहीं है, हर कोई एक्ट्रेस की खूबसूरती पर फिर दिल हार बैठा है

477813173185030294680112789098524327491962331n

एक्ट्रेस की फोटोज पर उनके फैंस भी तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं, कोई उन्हें ब्यूटी क्वीन कह रहा है, तो कोई क्लासी बता रहा है

476385546185020191490112783130546810688834092n

वहीं इससे पहले एक्ट्रेस एक शो में रैंप वॉक करती नजर आई थी, जिसके लिए वो रेट्रो लुक में दिखी

476538648185020186900112782570418613185097960n

दीपिका ने व्हाइट कलर की आउटफिट पहनी थी. बालों में बन, आंखों पर चश्मा और हैवी ज्वेलरी से एक्ट्रेस ने लुक पूरा किया था, इस लुक को देखकर यूजर्स ने उन्हें रेखा से भी कंपेयर किया था

464333133184444045690793872041652546929925332nValentine’s Day 2025: टीनेज गर्ल्स वेलेंटाइन डे पर ट्राई कर सकती हैं Jannat Zubair के ये लुक्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।