हाथों में कॉफ़ी लिए Deepika Padukone का जबरस्त वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल फैंस बोले- ऐसी काफी बनाने... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हाथों में कॉफ़ी लिए Deepika Padukone का जबरस्त वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल फैंस बोले- ऐसी काफी बनाने…

दीपिका पादुकोण के पुराने वीडियो को देखकर आजकल लोग काफी हैरान हो गए हैं, कितने सालों बाद भी

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने देश में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में अपनी अलग पहचान बनाई हुई है दीपिका पादुकोण के पास एक नहीं बल्कि कई इंटरनेशनल ब्रांड्सहै जिसको वो प्रमोट करती हैं इन सबके बीच अब दीपिका पादुकोण का आजकल एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह बैली डांस करती नजर आ रही है तो चले बताते हैं क्या है इस वीडियो में खास?
1679465190 333560008 6009376055808332 9061184544949869163 n
दीपिका पादुकोण के पुराने वीडियो को देखकर आजकल लोग काफी हैरान हो गए हैं, कितने सालों बाद भी सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रही इस वीडियो में उनके साथ पूरब कोहली और फिल्म डायरेक्टर करण जौहर एक साथ सोफे पर बैठे बातचीत करते नजर आ रहे हैं इस वीडियो में पूरब कोहली आते हैं तो दीपिका पूरब से सवाल पूछती है क्या आप काफी लेना चाहते है जिसके जवाब में वो कहते है ‘शेक इट एंड मेक इट बेबी’।
1679465204 334786917 5436491733117618 2804142789162581764 n
शेकर में काफी हिलाते हुए दीपिका कुछ कुल बैली डांस मूव्स दिखाती है। जिसके बाद करण उठ जाते है और बस मिक्सर में काफी बनाते है वह पूरब कोहली को उनके सपने से जागते हैं और उनसे कहते है कि इसे बनाने के लिए दीपिका की तरह डांस करने की जरूरत नहीं है, टास्क के लिए मिक्सर ही काफी है।

बता दे,  दीपिका के फैंस उनके इस डांस मूव्स को काफी पसंद कर रहे है क्योंकि इस वीडियो को रेडिट पर शेयर किया गया था। जिसपर एक यूजर ने कमेंट किया की कैफीन के बिना उन्हे गुलजार कर दिया। जिसके बाद एक और यूजर ने कहा मुझे ये एड बहुत अच्छी तरह से याद है।
1679465221 screenshot 1
1679465228 screenshot 2
वही एक और यूजर ने कहा इस एड में दीपिका बहुत अच्छी लग रही है। यहां तक की एक यूजर ने ये तक कह दिया अगर ऐसी काफी बनाने वाली मिल जाए तो पूरी जिंदगी नेस्केफी पीयू।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।