दीपिका पादुकोण का नाम ड्रग चैट में आया सामने, तो कंगना ने एक्ट्रेस पर तंज कसते हुए कहा- 'हाई सोसायटी के बच्चे....' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दीपिका पादुकोण का नाम ड्रग चैट में आया सामने, तो कंगना ने एक्ट्रेस पर तंज कसते हुए कहा- ‘हाई सोसायटी के बच्चे….’

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जब से ड्रग्स एंगल सामने आया है तब से आए

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जब से ड्रग्स एंगल सामने आया है तब से आए दिए कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। इस ड्रग मामले में बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का नाम भी आया है। दरअसल सुशांत की मैनेजर जया शाह ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को ड्रग्स मामले में यह बड़ी जानकारी दी है। जया शाह से एनसीबी ने चार घंटे तक बीते सोमवार को पूछताछ की उसी दौरान उन्होंने बड़े नामों के खुलासे किए हैं। 
1600756300 deepika padukone
हालांकि सोमवार को जया शाह की वॉट्सऐप चैट भी सामने आई उसके बाद हर मीडिया चैनल्स ने इस चैट को पूरे दिन दिखाया। बता दें कि जया शाह की इस कथित चैट में Dऔर K नाम के अक्षरों का जिक्र हुआ है। वहीं एनसीबी के सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है कि इस चैट में D नाम दीपिका पादुकोण का है जबकि K नाम उनकी ही एसोसिएट करिश्मा का है। 
1600756565 jaya shah sushant
बता दें कि यह वॉट्सऐप चैट 2017 अक्टूबर की है। इस वायरल चैट में माल यानी ड्रग्स को लेकर D यानी दीपिका पादुकोण पूछती दिख रही हैं। नीचे पढ़ें चैट-
1600756691 deepika padukone
D to K-क्या तुम्हारे पास माल है?
K-है,लेकिन घर पर है। मैं बांद्रा में हूं।
K-अगर आपको चाहिए तो अमित से कह देती हूं।
D-हां,प्लीज।
K-अमित के पास है,वो रखता है। 
D-Hash ना?
D-गांजा नहीं।
K-कोको के पास तुम कब आ रही हो।
D-साढ़े 11 से 12 केे बीच।
1600756739 kangana deepika
एक्ट्रेस कंगना रनौत ने दीपिका का नाम ड्रग्स केस में आने के बाद निशाना साधा है। कंगना ने ट्वीट करते हुए कहा, मेरे बाद दोहराएं,डिप्रेशन ड्रग्स लेने का एक परिणाम है। तथा कथित हाई सोसायटी बड़े स्टार के बच्चे जो क्लासी होने का दावा करते हैं और अच्छी परवरिश पाते हैं, अपने मैनजेर से पूछते हैं,माल है क्या?
1600756813 kangana ranaut 7
इससे पहले मीडिया में सुशांत की मैनेजर जया शाह की वॉट्सऐप चैट वायरल हुईं थीं। उन चैट्स में एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर का नाम आया। इसके अलावा श्रद्धा के साथ N नाम भी सामने आया है और उसे एनसीबी एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर के नाम के तौर पर देख रही है। लेकिन अभी तक इस मामले में कुछ भी कहना मुश्किल ही है। 
1600756883 rakul sara shradha
मीडिया खबरों के अनुसार, एनसीबी समन दीपिका के साथ उन सभी सितारों को भेज सकती है जिनका नाम ड्रग्स मामले में सामने आ रहा है। हालांकि इस लिस्ट में पहले से सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह का नाम शुमार है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।