दीपिका पादुकोण को आपने ज्यादातर बन बनाए हुए देखा होगा, उनके चेहरे पर ये हेयरस्टाइल काफी सूट करता है
ऐसे में आप भी अपने लहंगे या साड़ी के साथ दीपिका की तरह बन (जुड़ा) बना कर उसमें गजरा लगा सकती हैं
इसे बनाने में 5 मिनट से भी कम का समय लगेगा, लेकिन दिखने में ये काफी खूबसूरत लगता है
इस वक्त स्लीक बन काफी ज्यादा ट्रेंड में है. इसे ट्रेडिशनल के साथ ही वेस्टर्न वियर पर भी खूब स्टाइल किया जाता है
आप भी दीपिका की तरह इस स्लीक बन को अपनी किसी साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं
इस बन को बनाने में भी आपको महज 4-5 मिनट ही लगेंगे, कम समय में बनने वाला ये हेयरस्टाइल आपको बेहद क्लासी लुक देगा.
मैसी हेयरस्टाइल से आप एक अच्छा लुक पाते हैं, ऐसे में आप मैसी बन भी बना सकते हैं
आप दीपिका की तरह ऐसा मैसी लूज बन बना सकती हैं, इसे बनाने के लिए आपको 7-8 मिनट का समय लग सकता है
इसे बनाना भी बहुत आसान है, ये हेयरस्टाइल आपके हर ट्रेडिशनल वियर के साथ काफी बढ़िया लगेगा
जैसा की हमने बताया कि स्लीक हेयरस्टाइल काफी पसंद किया जा रहा है, एक्ट्रेसेस के साथ ही अब आम लड़कियां भी इसे खूब पसंद कर रही हैं
अगर आप भी खुद को थोड़ा अलग लुक देना चाहती हैं तो दीपिका की तरह एक बार ये स्लीक स्ट्रेट ब्रेड हेयरस्टाइल जरूर ट्राई करें
इस वेडिंग सीजन अगर आप दीपिका के इन ट्रेंडी और स्टाइलिश हेयरस्टाइल को ट्राई करेंगी तो हर कोई आपकी तारीफ करेगा