कांस के रेड कारपेट पर खूब छाया दीपिका पादुकोण का जलवा, रणवीर ने किया ये कमेंट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कांस के रेड कारपेट पर खूब छाया दीपिका पादुकोण का जलवा, रणवीर ने किया ये कमेंट

कांस फिल्म फेस्टिवल के 72वें संस्करण में अभिनेत्री व अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण को ‘लाइम ग्रीन’ लुक में

कांस फिल्म फेस्टिवल में इन दिनों दुनिया भर के फ़िल्मी सितारों के साथ साथ बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी खूब जलवा बिखेर रही है और प्रियंका चोपड़ा , हिना खान , कंगना रनौत के बाद अब दीपिका पादुकोण ने रेड कारपेट पर अपना जलवा बिखेरा।

1558556904 59039728 578725902651240 8791227749819293773 n

कांस फिल्म फेस्टिवल के 72वें संस्करण में अभिनेत्री व अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण को ‘लाइम ग्रीन’ लुक में देखकर अभिनेता रणवीर सिंह उनके मुरीद हो गए और खुद को उनकी तारीफ करने से नहीं रोक पाए ।

1558556906 59720502 467014253840434 6218140732450725655 n

एक कॉस्मेटिक ब्रॉन्ड का प्रतिनिधित्व कर रहीं दीपिका ने रेड कार्पेट पर डिजाइनर जिआंबाटिस्टा वल्ली के गाउन और आभूषण डिजाइनर लोरेन श्वाट्र्ज के आभूषण पहनकर चहलकदमी की।

1558556907 59962614 2227341584054110 2279561512523281588 n

फिल्म ‘पद्मावत’ की अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर इस लुक में अपनी कुछ तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की और उनका लुक सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। फैंस के साथ साथ अन्य बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी दीपिका की तारीफ करते नहीं थक रहे

1558556909 60892498 1218224108358397 8134880116598819253 n

उत्साहित रणवीर सिंह ने भी अपनी पत्नी दीपिका की तस्वीरों पर कमेंट किये जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे है । उन्होंने दीपिका की एक तस्वीर पर कमेंट किया , नट्स।

1558556911 dc

दीपिका की तस्वीरों पर खास अंदाज में कमेंट करने वाले रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण की क्लोज-अप तस्वीर को देखकर रणवीर ने कहा, वाह. मेरा मतलब.वाह।

1558556913 fv

 

एक और तस्वीर में जहां दीपिका कैमरे के लिए पोज देती नजर आ रही हैं, रणवीर ने लिखा, बेबी, उन्हें पता चलने दो।

1558556915 fvg

रणवीर सिंह सोशल मीडिया पर दीपिका की तारीफ करने में कभी पीछे नहीं रहे है और अक्सर वो अपने फनी अंदाज से फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहते है। वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका इन दिनों फिल्म छपाक में काम कर रही है और इस फिल्म में वो एक एसिड अटैक सर्वाइवर की भूमिका अदा कर रही है।

छवि मित्तल डिलीवरी के बाद हुईं बहरेपन का शिकार, सोशल मीडिया पर पोस्ट किया भावुक संदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।