6 बार रिजेक्ट करने बाद दीपिका इस फिल्म में सलमान के साथ जोड़ी बनाने के लिए हुई राज़ी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

6 बार रिजेक्ट करने बाद दीपिका इस फिल्म में सलमान के साथ जोड़ी बनाने के लिए हुई राज़ी

NULL

बॉलीवुड के दबंग यानि सलमान खान के साथ हर अभिनेत्री काम करना चाहती है अपर कुछ अभिनेत्रियाँ ऐसी भी है जिन्होनें सलमान के साथ फिल्म ऑफर होने के बावजूद उनके साथ काम करने के लिए मना कर दिया। नामचीन अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इनमें से ही एक है।

salman and deepikaअब ये कहिये की डेट्स की प्रॉब्लम रही या फिर दीपिका पादुकोण को फिल्म की कहानी पसंद नहीं आई। हर बार सलमान और दीपिका की फिल्मी जोड़ी बनते बनते रह गयी। फिल्म मेकर्स से लेकर दर्शक तक इस जोड़ी को साथ देखना चाहते है पर अब तक ये सपना अधुरा था पर अब ये जोड़ी जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आ सकती है।

salman and deepikaसलमान की आने वाली फिल्मों में किक – 2 सुर्ख़ियों में है और माना जा रहा है की इस फिल्म में सलमान के साथ लीड अभिनेत्री में दीपिका पादुकोण का नाम फाइनल है। हालांकि इस बता की अभी कोई घोषणा नहीं हुई है पर सूत्रों की माने तो दीपिका इस फिल्म के लिए हाँ कह चुकी है।

salman and deepikaखास बात है कि आज तक दीपिका ने लगभग सलमान खान की 5- 6 फिल्में रिजेक्ट कर दी हैं। दीपिका पादुकोण ने एक बार सलमान खान के साथ काम करने की इच्छा जताई थी। लेकिन जब उनके पास सुलतान का ऑफर आया तो दीपिका ने साफ इंकार कर दिया।

salman and deepika‘शुद्धि’ को किया NO दीपिका पादुकोण के पास संजय लीला भंसाली की बाजीराव मस्तानी और करण जौहर की ड्रीम प्रोजेक्ट शुद्धि का प्रस्ताव एक साथ आया था। जिनमें से दीपिका ने भंसाली का हाथ थामा और शुद्धि को किया बाय बाय। किक सलमान खान की फिल्म ‘किक’ के लिए जैकलीन नहीं, बल्कि दीपिका पहली पसंद थी।

salman and deepikaलेकिन दीपिका इस वक्त हैप्पी न्यू ईयर में बिजी थी, लिहाजा, उन्होंने फिल्म को किया बाय बाय। ‘प्रेम’ की प्रेमिका नहीं बनी सूरज बड़जात्या की फिल्म के लिए पहली च्यॉइस दीपिका थीं, लेकिन समय ना होने की वजह से एक बार फिर उन्हें सलमान के साथ काम करने का मौका छोड़ना पड़ा।

salman and deepikaइस तरह प्रेम रतन धन पायो में आ गईं सोनम कपूर। आपको बता दें अदीपिका का डेब्यू सलमान के साथ होना था पर किसी कारण वश ये फिल्म भी नहीं बन पायी और जबसे अब तक सलमान और दीपिका कभी किसी फिल्म में साथ काम नहीं कर पाए।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।