बॉलीवुड के दबंग यानि सलमान खान के साथ हर अभिनेत्री काम करना चाहती है अपर कुछ अभिनेत्रियाँ ऐसी भी है जिन्होनें सलमान के साथ फिल्म ऑफर होने के बावजूद उनके साथ काम करने के लिए मना कर दिया। नामचीन अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इनमें से ही एक है।
अब ये कहिये की डेट्स की प्रॉब्लम रही या फिर दीपिका पादुकोण को फिल्म की कहानी पसंद नहीं आई। हर बार सलमान और दीपिका की फिल्मी जोड़ी बनते बनते रह गयी। फिल्म मेकर्स से लेकर दर्शक तक इस जोड़ी को साथ देखना चाहते है पर अब तक ये सपना अधुरा था पर अब ये जोड़ी जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आ सकती है।
सलमान की आने वाली फिल्मों में किक – 2 सुर्ख़ियों में है और माना जा रहा है की इस फिल्म में सलमान के साथ लीड अभिनेत्री में दीपिका पादुकोण का नाम फाइनल है। हालांकि इस बता की अभी कोई घोषणा नहीं हुई है पर सूत्रों की माने तो दीपिका इस फिल्म के लिए हाँ कह चुकी है।
खास बात है कि आज तक दीपिका ने लगभग सलमान खान की 5- 6 फिल्में रिजेक्ट कर दी हैं। दीपिका पादुकोण ने एक बार सलमान खान के साथ काम करने की इच्छा जताई थी। लेकिन जब उनके पास सुलतान का ऑफर आया तो दीपिका ने साफ इंकार कर दिया।
‘शुद्धि’ को किया NO दीपिका पादुकोण के पास संजय लीला भंसाली की बाजीराव मस्तानी और करण जौहर की ड्रीम प्रोजेक्ट शुद्धि का प्रस्ताव एक साथ आया था। जिनमें से दीपिका ने भंसाली का हाथ थामा और शुद्धि को किया बाय बाय। किक सलमान खान की फिल्म ‘किक’ के लिए जैकलीन नहीं, बल्कि दीपिका पहली पसंद थी।
लेकिन दीपिका इस वक्त हैप्पी न्यू ईयर में बिजी थी, लिहाजा, उन्होंने फिल्म को किया बाय बाय। ‘प्रेम’ की प्रेमिका नहीं बनी सूरज बड़जात्या की फिल्म के लिए पहली च्यॉइस दीपिका थीं, लेकिन समय ना होने की वजह से एक बार फिर उन्हें सलमान के साथ काम करने का मौका छोड़ना पड़ा।
इस तरह प्रेम रतन धन पायो में आ गईं सोनम कपूर। आपको बता दें अदीपिका का डेब्यू सलमान के साथ होना था पर किसी कारण वश ये फिल्म भी नहीं बन पायी और जबसे अब तक सलमान और दीपिका कभी किसी फिल्म में साथ काम नहीं कर पाए।
अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।