दीपिका की फिल्म 'छपाक' रिलीज़ से एक दिन पहले मुश्किल में घिरी,लक्ष्मी अग्रवाल की वकील कोर्ट पहुंचीं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दीपिका की फिल्म ‘छपाक’ रिलीज़ से एक दिन पहले मुश्किल में घिरी,लक्ष्मी अग्रवाल की वकील कोर्ट पहुंचीं

अभी बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक रिलीज हुई नहीं कि इससे जुड़े विवाद एक के बाद

अभी बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक रिलीज हुई नहीं कि इससे जुड़े विवाद एक के बाद एक सामने आ रहे हैं। दरसअल असली एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के केस को कोर्ट में पेश करने वाली वकील अपर्णा भट्ट फिल्म छपाक से कुछ ज्यादा खुश नहीं है इसी वजह से उन्होंने इस फिल्म के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की बात कह दी है।
1578562999 chhapak (1)
दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक एसिड अटैक पीडि़ता लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर बनी है। फिल्म छपाक में दीपिका पादुकोण ने लक्ष्मी के किरदार को निभाया है,मगर असल में लक्ष्मी अग्रवाल को न्याय दिलवाने वाली उनकी वकील जिनका नाम अपर्णा भट्ट है उनके मुताबिक इस फिल्म में उन्हें उचित श्रेय नहीं दिया गया है जिससे वो काफी ज्यादा उदास हैं। 
क्योंकि अपर्णा ही वो ही महिला थी जिसने लक्ष्मी की लड़ाई को पटियाला हाउस कोर्ट में लड़ा और उन्हें न्याय भी दिलाया था। अब अपर्णा ने फिल्म देखने के बाद फेसबुक पोस्ट के माध्यम अपनी नाराजगी जताई है और फिल्म पर लीगल एक्शन लेने की ओर भी ईशारा कर दिया है। 

ये बातें भी कही फेसबुक पर
फेसबुक पर लक्ष्मी अग्रवाल की वकील अपर्णा भट्ट ने लिखा है कि कैसे वो इस बात से नाराज हैं कि फिल्म छपाक के मेकर्स ने उन्हें अपनी फिल्म में एक भी क्रेडिट नहीं दिया है। साथ ही उनका ये भी कहना है कि वो इस मामले में कानून की मदद लेंगी। उनका कहना यह भी है कि वो दीपिका पादुकोण और बाकी लोगों की बराबरी नहीं कर रही,मगर वो इस मामले पर शांत  नहीं बैठने वाली हैं। 

लक्ष्मी की वकील ने दाखिल की याचिका 
फिल्म छपाक को रिलीज की रोक के  लिए दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दाखिल करवाई गई है। वकील अपर्णा भट्ट ने इस याचिका को दाखिल किया है। अपर्णा भट्ट का कहना है कि उन्होंने एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का केस सालां तक लड़ा है,लेकिन इस फिल्म में मुझे कहीं भी कोई क्रेडिट नहीं दिया गया है। अपर्णा का यह भी कहना है कि उन्होंने फिल्म छपाक की स्क्रिप्ट में भी बहुत मदद की थी। 
1578563189 chhapak
इन सारी बातों के अलावा अपर्णा ने बताया कि फिल्म के निर्माता ने उन्हें भरोसा भी दिया था कि उन्हें क्रेडिट जरूर दिया जाएगा,लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। फिल्म छपाक में अपर्णा को कोई क्रेडिट नहीं दिया गया। 
1578563258 deepika padukone in chhapaak 1578516967
वहीं अपर्णा के वकील का कहना है कि उन्हें एक पैसा नहीं चाहिए। वो तो सिर्फ फिल्म निर्देशक के दिए गए वादे के मुताबिक क्रेडिट चाहती थी। 7 जनवरी के दिन अपर्णा को मालूम हुआ कि उन्हें फिल्म में कोई क्रेडिट  नहीं मिला है। जबकि उन्हें 8 जनवरी के दिन कहा गया कि हम फिल्म की रिलीज के बाद इसका ध्यान रखेंगे। 
1578563225 880700 deepikapadukone chhapaak trailerrelease
अब अपर्णा की इस पोस्ट के बाद से कई सारे लोग ऐसे हैं जो उनके लिए समर्थन कर रहे हैं। लोगों के समर्थन करने के बाद अपर्णा ने इस फिल्म के खिलाफ लीगल एक्शन लेने का एलान भी किया है। अब देखना यह होगा कि इस बार फिल्म की प्रोड्यूसर और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का क्या रिएक्शन आता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।