इस गंभीर बीमारी से जुंझ रही है मॉम टू बी Deepika Kakar, वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने बताया अपना हाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस गंभीर बीमारी से जुंझ रही है मॉम टू बी Deepika Kakar, वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने बताया अपना हाल

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ जल्द ही मां बनने वाली है। बता दे एक्ट्रेस की प्रेगनेंसी का थर्ड सेमेस्टर

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ जल्द ही मां बनने वाली है। बता दे एक्ट्रेस की प्रेगनेंसी का थर्ड सेमेस्टर चल रहा है लेकिन इस दौरान दीपिका एक भारी बीमारी से जूंझ रही है। एक्ट्रेस ने खुद एक वीडियो शेयर कर अपनी बीमारी के बारे में फैंस को बताया है और अपनी हेल्थ अपडेट दी है। साथ ही एक्ट्रेस ने इस बीमारी से जुडी हेल्थ टिप्स भी शेयर की है।
1684488794 124897006 771963360048573 2321054564134946053 n copy
दीपिका कक्कड़ ने अपने यूट्यूब व्लॉग के जरिए बताया कि उन्हें जेस्टेशनल डायबिटिज डायग्नोज की गई है। दीपिका कहती है मैंने एक जेस्टेशनल चैलेंज टेस्ट किया था। एक्ट्रेस ने कहा- जेस्टेशनल डायबिटिज भी डायबिटिज का एक टाइप है जो पप्रेगनेंसी के 24-28 वीक में डेवलेप होती है। यहाँ तक की अगर किसी को प्रेगनेंसी से पहले  डायबिटिज नहीं है, तो उसे भी हो सकती है।
1684488804 219931222 351290046527056 5146752701895686755 n copy
प्रेगनेंसी के इस समय के दौरान इसके होने का ज्यादा खतरा रहता है, हलाकि रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस ने बताया मेरा ब्लड शुगर लेकर काफी हाई था। दीपिका ने अपने व्लॉग में आगे कहा मैं सोचती थी ये सब मेरे ज्यादा मिठाई,आम या चावल खाने से तो नहीं है। लेकिन एक्ट्रेस डॉक्टर्स से सलाह लेने के बाद ही सब खा रही है। 

एक्ट्रेस ने कहा ये बहुत नार्मल है। एक्ट्रेस ने आगे कहा ये हार्मोन इंसुलिन रेसिस्टेंस का कारण बनते हैं और आप देखते ही देखते डायबिटिज के शिकार हो जाते है। ये सिम्पटम कई प्रेग्नेंट लेडीज में होता है और मुझे भी हुआ है।
1684488813 150203736 3722976854405991 5948512475561163116 n copy
दीपिका ने आगे कहा- मैं चीनी, बेकरी, खजूर, चावल, मिठाई नहीं खा सकती और मैं केवल सेब, नाशपाती जैसे कुछ फल ही खा सकती हूं। डायबिटिज में वाक करना इसको कण्ट्रोल करने का सबसे अच्छा तरीका है और अब मुझे काफी सावधान रहने की जरुरत है। मुझे डॉक्टर्स ने लाइफस्टाइल कुछ चेंज करने को कहा है और अब मैंने शुगर टेस्ट करने की मशीन खरीद ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।