Deepika Kakkar और Shoaib Ibrahim के बेटे का हुआ अकीकाह, सामने आई वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Deepika Kakkar और Shoaib Ibrahim के बेटे का हुआ अकीकाह, सामने आई वीडियो

दीपिका कक्कड़ ऑल टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम के घर में कुछ दिनों पहले एक बेबी ने जन्म लिया है इसी के साथ उन्होंने अपने ब्लॉग के जरिए अपने बीवी बॉय का नाम रूहान बताया और सभी के साथ अपनी खुशी जाहिर की थी।
1691833036 315958190 1932936303722896 7757242394563845214 n
हाल ही में शोएब ने दीपिका के लिए एक बर्थडे सेलिब्रेशन प्लान भी किया था दोनों यूट्यूब पर ब्लॉक के जरिए अपने फैंस को अपनी निजी जिंदगी की अपडेट देते रहते हैं दोनों सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं।
1691833045 331499024 527023919556029 7813678740508636133 n
 साथ ही अपडेट करते हैं वही हाल ही में दीपिका और शोएब ने अपने बेटे रूहान का अकीकाह किया शोएब ने बताया कि कैसे बच्चे के जन्म के 7 दिन बाद अकीका होता है लेकिन रूहान प्रीमेच्योर हुआ तो इसलिए हम उसे उस वक्त नहीं कर पाए अभी भी हमें इसे बेहद सिंपल तरीके से किया।

शोएब ने बताया बाद में मौजा जाकर वो अच्छे से सेलिब्रेट करेंगे बस कुर्बानी दी जाएगी शोएब के बेटे के बाल भी कटवा दिए गए है। इस दौरान शोएब के बेटे को मम्मी पापा की गोद में देखा गया इसके अलावा ब्लॉग में शोएब ने बताया कि उनके बेटे का वैक्सीनेशन हुआ है उन्होंने बेटे के वैक्सीनेशन का एक्सपीरियंस शेयर किया।
1691833058 353805450 2369107263261768 1882045806567681571 n
 शोएब और दीपिका ने बताया कि इसे इतना रोते हुए हमने पहली बार देखा है आंखों में आंसू आ गए थे इसकी उन्होंने बेटे को वैक्सीनेशन कराया है बता दे दीपिका और शोएब के घर में 6 अगस्त को दीपिका का बर्थडे सेलिब्रेट किया गया था शोएब ने उनके बर्थडे पर लाजवाब इसी के साथ में डिजाइनर कपड़े शामिल थे दीपिका को लेकर परेशान हैं डिसकस थे कभी उन्होंने अपने ब्लॉक के जरिए किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।