कान फेस्टिवल से ग्रीन ड्रेस में दीपिका ने फिर लूटी वाहवाही, फैंस ने ऐसे किया कॉम्पलिमेंट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कान फेस्टिवल से ग्रीन ड्रेस में दीपिका ने फिर लूटी वाहवाही, फैंस ने ऐसे किया कॉम्पलिमेंट

बॉलीवुड की डीवा दीपिका पादुकोण इन दिनों खासा चर्चा का विषय बानी हुई हैं। कभी अपनी फिल्मों को

बॉलीवुड की डीवा दीपिका पादुकोण इन दिनों खासा चर्चा का विषय बानी हुई हैं।  कभी अपनी फिल्मों को लेकर वो सुर्खियां में रहती हैं तो कभी अपनी टैलेंट और अपने मुकाम को लेकर।  वही इन दिनों दीपिका खूब बुलंदियां हासिल कर रही हैं। दीपिका जहां कई ब्रांड की ब्रांड एम्बेसडर बन रही हैं तो वही कान 2022 में जूरी मेंबर बनकर पुरे भारत को गौरान्वित कर रही हैं। वही कान में दीपिका हर रोज अपने फैशन और ड्रेसिंग सेंस से जलवे बिखेर रही हैं।  वही अभी कान फेस्टिवल से ही दीपिका का एक और लुक वायरल हुआ हैं। जिसे देख फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं।  
1653306408 screen shot 2016 09 05 at 11.14.29 am
दीपिका का एक और लुक हुआ वायरल 
दरअसल इस नए लुक में दीपिका पादुकोण ने ग्रीन कलर का जंप सूट स्टाइल पैंट और टॉप पहना हुआ है, जिसमें व्हाइट कलर के डॉट पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। दीपिका ने व्हाइट हाई हील्स और मैसी हेयर के साथ लुक को कंप्लीट किया है। दीपिका का लुक स्टनिंग लग रहा है। तस्वीरों में वह अलग-अलग तरीकों से  पोज देती दिख रही हैं। कुछ ही देर में उनकी पोस्ट पर दो लाख से ज्यादा लाइक आ चुके हैं वहीं लोग एक के बाद एक कमेंट करते भी दिख रहे हैं।
1653306429 screenshot 5
यूजर्स कर रहे जमकर कमेंट 
वही दीपिका की इस पिक्चर को देख कर यूजर्स सुर दीपिका के फैंस इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं।  जहां एक यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘क्वीन’। इसके अलावा बाकी फैन भी सो क्यूट, हॉट, और कई तरह से अपनी प्रतिक्रिया देने के साथ ही दिल वाली इमोजी भी बरसा रहे हैं। वही दीपिका का ये कोई पहला लुक नहीं हैं जो वायरल हुआ हैं बल्कि कान के शुरूआती दिनों से ही दीपिका के हर लुक को बेहद पसंद किया जा रहा हैं।  
दीपिका ने ऐश्वर्या को भी छोड़ा पीछे 
1653306465 deepika padukone 2 2
वही कान महोत्सव में स्टाइलिंग के मामले में इस बार दीपिका ने सालों से शिरकत कर रही अभिनेत्री ऐश्वर्या राय को भी पीछे छोड़ दिया है। और अपनी स्टाइल और अदाएं से सबको दीवाना कर दिया हैं।  वही इससे पहले दीपिका ने ब्लैक गाउन में तस्वीरें शेयर की थीं। उनका ये ग्लैमर अंदाज फैंस को खूब पसंद आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।