इस वजह से 20 लाख रूपए लेकर दीपक ठाकुर ने छोड़ा था बिग बॉस और अब .. - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस वजह से 20 लाख रूपए लेकर दीपक ठाकुर ने छोड़ा था बिग बॉस और अब ..

दीपक ने बताया की ये 20 लाख रूपए उन्होंने अपनी बहन की शादी के लिए लेकर खेल को

मशहूर रिएलिटी शो बिग बॉस का फिनाले बीते रविवार 30 दिसंबर को हुआ जिसमे दीपिका कक्कड़ ने विनर ट्रॉफी जीती। करीब साढ़े तीन महीने चले इस शो में कई नामी सितारे घर के अंदर थे पर टॉप 5 फाइनलिस्ट में कामयाब हुए रोमिल चौधरी, करनवीर वोहरा, दीपिका कक्कर, दीपक ठाकुर और श्रीसंत।

दीपक ठाकुर

फिनाले से एक दिन पहले करनवीर और रोमिल भी बेहद काम वोट मिलने के आधार पर शो के विजेता की रेस से बाहर हो गए और टॉप-3 में जब दीपक, श्रीसंत और दीपिका रह गए। इसके बाद दीपक ठाकुर ने बेहद अक्लमंदी से 20 लाख रूपए लेकर शो छोड़ दिया।

दीपक ठाकुर

इस फैसले को सभी ने सही बताया और माना की दीपक ठाकुर ने सही फैसला किया। साथ ही दीपक ने बताया की ये 20 लाख रूपए उन्होंने अपनी बहन की शादी के लिए लेकर खेल को छोड़ा है। दीपक के इस फैसला का ना सिर्फ फैंस ने स्वागत किया बल्कि सलमान ने भी काफी तारीफ की।

दीपक ठाकुर

25 वर्षीय दीपक ठाकुर इस शो में बतौर आम कंटेस्टेंट्स शामिल हुए थे और इन्होने पूरे शो के दौरान सभी सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट को कड़ी टक्कर दी , साथ ही बिग बॉस के घर के अंदर भी अच्छा माहौल बना कर रखा। फैंस ने उन्हें इस पूरे सीजन काफी पसंद किया।

दीपक ठाकुर

बिहार के मुज्जफरपुर के रहने वाले दीपक ठाकुर को उनके पिता ने 3 हजार रुपये कर्ज लेकर दिल्ली ऑडिशन के लिए भेजा था और आज दीपक ने अपने साथ साथ अपने गाँव और परिवार का भी नाम रौशन किया है।

दीपक ठाकुर

दीपक ठाकुर के पिता का कहना है, आज दीपक की वजह से मुजफ्फपुर के कलेक्टर से लेकर बड़े अधिकारी भी हमें जानते हैं। एक समय था जब कोई देखता भी नहीं था, भगवान हर गांव में दीपक जैसा बेटा दे जिससे देश की हालत में सुधार आ सके।

दीपक ठाकुर

दीपक ठाकुर पेशे से सिंगर है और बॉलीवुड में ब्रेक पाने के लिए काफी मेहनत कर रहे है और इस शो से उन्हें पब्लिसिटी तो खूब मिली है अब देखना होगा की उन्हें बॉलीवुड में ब्रेक कब मिलता है।

दीपक ठाकुरफाइनल राउंड तक पहुंच कर दीपक ने खेल छोड़ने का फैसला किया तो उनके परिवार वाले भी इस फैसले से खुश थे। उनकी माँ चाहती थी की वो ट्रॉफी जीते पर दीपक का फैसला उन्हें अच्छा लगा। अब दीपक इन्ही पैसों से अपनी बहन की शादी धूमधाम से कर्र्ना चाहते है।

टीवी पर संस्कारी बहु के रूप में है मशहूर पर असल जिंदगी में इनका है बेहद बोल्ड अंदाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।