राखी की विदेशी युवक से शादी पर भड़के दीपक कलाल, लगाया पैसे खाने का आरोप और दी धमकी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राखी की विदेशी युवक से शादी पर भड़के दीपक कलाल, लगाया पैसे खाने का आरोप और दी धमकी

कुछ समय पहले राखी और दीपक की शादी की ख़बरें भी खूब वायरल हुई थी। दीपक के वीडियो

हाल ही में ये खबर आयी की हमेशा विवादों में रहने वाली एक्ट्रेस राखी सावंत ने एक एनआरआई से शादी कर ली है। हालांकि इससे पहले भी राखी की कई बार शादी की ख़बरें आयी पर इस बार न सिर्फ राखी ने इस खबर की पुष्टि की है है बल्कि उनकी शादी की सेरेमनी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई है 
1565597717 2
राखी की इस गुपचुप शादी से दीपक कलाल बौखला गए है और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। आपको बता दें कुछ समय पहले राखी और दीपक की शादी की ख़बरें भी खूब वायरल हुई थी। दीपक के वीडियो के जवाब में राखी ने भी वीडियो जारी करते हुए पलटवार किया है। 
1565597727 1
राखी की शादी से बेहद नाराज हुए दीपक कलाल ने वीडियो के जरिये राखी सावंत पर उनके पैसे खाने का आरोप लगाया है साथ की राखी को पैसे लौटाने के लिए कहते हुए काफी खरी खोटी सुनाई है। इसके जवाब में राखी सावंत ने भी दीपक को धमकी दे डाली है। 
1565597735 3
 ‘मेरे पैसे नहीं लौटाए, तो लाइफ खराब कर दूंगा’ 
दीपक कलाल ने अपने वीडियो में कहा है कि राखी सावंत ने उनका पूरी दुनिया के सामने मजाक बनाया है और इसका बदला वो लेकर रहेंगे।  दीपक ने कहा – ‘राखी सावंत ये मंगलसूत्र देख रही है ना। यही वो मंगलसूत्र है, जो पूरे मीडिया के सामने तूने मेरे गले में फांसा था और अभी जो तूने चुपचाप शादी की है ना, पहले क्या बोली थी मीडिया से कि दीपक कलाल से ही शादी करूंगी।’

दीपक ने आगे कहा –  ‘पूरे 4 करोड़ रुपये दिए थे मैंने तुझे पूरे चार करोड़। वो भी गिन-गिन कर, बोरी भर-भर के। लेकिन क्या किया तूने खा गई, निगल गई। दीपक कलाल का पैसा खा गई। राखी अगर तूने चार दिन के अंदर मेरे पैसे नहीं लौटाए, तो लाइफ खराब कर दूंगा।’
1565597744 6
 ‘तुझे दीपक कलाल पाताल से भी ढूंढ निकालूंगी ‘ 
दीपक कलाल के इस वीडियो से बौखलाई राखी ने तुरंत वीडियो शेयर किया जिसमे वो दीपक को धमकी देते हुए दिखी।  राखी ने कहा – जिस तरह सावित्री अपने पति के प्राण यमराज से छीन लाई थी। वैसे ही आज तूने मेरे पति के खिलाफ बोला है। मैं कौन हूं, एक पतिव्रता। तू किसी भी पाताल में छिप जा, तुझे ढूंढ निकालूंगी। 

राखी ने आगे कहा – तूने मेरा अभी तक अच्छा रूप देखा है। अब तू मेरा काली का रूप देखेगा। मैं तूझे पाताल से भी ढूंढ निकालूंगी और पटक पटक कर मारूंगी। तुझे मैं   अपने उस राधे मां के त्रिशूल से मारूंगी जो मैंने छुपाया हुआ है। पहले की पिटाई तेरे लिए कम रह गयी अब तू देखता जा।’
1565597751 9
जानकारी के मुताबिक़ राखी ने एनआरआई पति का नाम रितेश है और शादी के बाद वो अमेरिका चले गए है। राखी का कहना हैं जैसे ही उनका वीजा आएगा वो अपने पति के पास चली जाएंगी। साथ ही उन्होंने ये भी कहा की वो भारत में अपना काम जारी रखेंगी। 
1565597757 screenshot 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।