Sheezan Khan को 14 दिन की रिमांड पर भेजने का आया फैसला, पुलिस ने भी लगाए संगीन आरोप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sheezan Khan को 14 दिन की रिमांड पर भेजने का आया फैसला, पुलिस ने भी लगाए संगीन आरोप

तुनिशा शर्मा केस में आज उनके एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान की किस्मत का फैसला होना था। आज उन्हें

तुनिशा शर्मा केस में आज उनके एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान की किस्मत का फैसला होना था। आज ही के दिन उनकी कोर्ट में पेशी थी। ऐसे में पूरे देश की नज़रे इसी दिन पर टिकी थी। सभी जानना चाहते हैं कि क्या शीजान खान को राहत मिल जाएगी? या उन्हें फिर रिमांड पर भेजा जाएगा? ऐसे में अब कोर्ट का फैसला सामने आ चुका है। आपको बता दें, जिस दिन एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने अपनी जान ली थी उसी दिन से शीजान पुलिस की गिरफ्त में हैं। 
1672482682 tunisha sharma live updates sheezan khan
एक्टर की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। तुनिशा की मां ने पहले एक्टर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था जिसके बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए शीजान को अपनी हिरासत में ले लिए। उसके बाद वनिता शर्मा ने शीजान पर कई गंभीर आरोप लगाए। साथ ही पुलिस को एक्टर के खिलाफ कई सबूत मिले हैं। जिसके बाद आज उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने शीजान को राहत ने देते हुए, उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 
1672482692 sheezan khan
बता दें, अब तक शीजान खान पर तुनिशा शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने, उस पर धर्म बदलने के लिए दबाव डालने, उसके साथ मारपीट करने और धोखा देने का आरोप लग चुका है। वहीं, शीजान को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेजने के अदालत के इस फैसले पर अब एक्टर का परिवार जल्द ही कुछ करने वाला है। अब शीजान के घरवालें इस मामले में जमानत की अर्जी दाखिल करेंगे, जिसकी कागजी तैयारी की जा रही है। 
1672482705 98f95b92e2e9c195d77bb2c7294d7eb723b97
आपको बता दें, आज कोर्ट में पेशी के वक्त सरकारी पक्ष ने शीजान पर कई इलज़ाम लगाए हैं। उन्होंने कहा कि शीजान तुनिषा को उर्दू सिखा रहा था और उसने एक्ट्रेस को सेट पर थप्पड़ मारा था। साथ ही पूछताछ में वो पुलिस के साथ कोआपरेट नहीं कर रहा। वो अपनी ईमेल आईडी और बाकी पासवर्ड भी नहीं बता रहा है। इसके अलावा वो बार-बार अपना बयान भी बदल रहा है। हालांकि, चैट्स को लेकर शीजान से पूछताछ चल रही है। इन चैट्स से कई खुलासे हुए हैं। 
1672482718 7908 nazar 2 fame sheezan mohammed to play the lead in azaad tvs new show
दूसरी तरफ इस मामले में शीजान के वकील का कहना है कि जब मोबाइल जब्त कर लिया गया है तो कस्टडी की क्या जरूरत है। जानकारी के लिए बता दें, इस मामले में अब तक 27 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। लेकिन सभी को इंतज़ार है कि कब शीजान के घरवालें इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।