तुनिशा शर्मा केस में आज उनके एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान की किस्मत का फैसला होना था। आज ही के दिन उनकी कोर्ट में पेशी थी। ऐसे में पूरे देश की नज़रे इसी दिन पर टिकी थी। सभी जानना चाहते हैं कि क्या शीजान खान को राहत मिल जाएगी? या उन्हें फिर रिमांड पर भेजा जाएगा? ऐसे में अब कोर्ट का फैसला सामने आ चुका है। आपको बता दें, जिस दिन एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने अपनी जान ली थी उसी दिन से शीजान पुलिस की गिरफ्त में हैं।
एक्टर की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। तुनिशा की मां ने पहले एक्टर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था जिसके बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए शीजान को अपनी हिरासत में ले लिए। उसके बाद वनिता शर्मा ने शीजान पर कई गंभीर आरोप लगाए। साथ ही पुलिस को एक्टर के खिलाफ कई सबूत मिले हैं। जिसके बाद आज उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने शीजान को राहत ने देते हुए, उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
बता दें, अब तक शीजान खान पर तुनिशा शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने, उस पर धर्म बदलने के लिए दबाव डालने, उसके साथ मारपीट करने और धोखा देने का आरोप लग चुका है। वहीं, शीजान को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेजने के अदालत के इस फैसले पर अब एक्टर का परिवार जल्द ही कुछ करने वाला है। अब शीजान के घरवालें इस मामले में जमानत की अर्जी दाखिल करेंगे, जिसकी कागजी तैयारी की जा रही है।
आपको बता दें, आज कोर्ट में पेशी के वक्त सरकारी पक्ष ने शीजान पर कई इलज़ाम लगाए हैं। उन्होंने कहा कि शीजान तुनिषा को उर्दू सिखा रहा था और उसने एक्ट्रेस को सेट पर थप्पड़ मारा था। साथ ही पूछताछ में वो पुलिस के साथ कोआपरेट नहीं कर रहा। वो अपनी ईमेल आईडी और बाकी पासवर्ड भी नहीं बता रहा है। इसके अलावा वो बार-बार अपना बयान भी बदल रहा है। हालांकि, चैट्स को लेकर शीजान से पूछताछ चल रही है। इन चैट्स से कई खुलासे हुए हैं।
दूसरी तरफ इस मामले में शीजान के वकील का कहना है कि जब मोबाइल जब्त कर लिया गया है तो कस्टडी की क्या जरूरत है। जानकारी के लिए बता दें, इस मामले में अब तक 27 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। लेकिन सभी को इंतज़ार है कि कब शीजान के घरवालें इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हैं।