December OTT Releases 2024:फैमिली ड्रामा और एक्शन फिल्मों का धमाका - Punjab Kesari
Girl in a jacket

December OTT Releases 2024:फैमिली ड्रामा और एक्शन फिल्मों का धमाका

image 7614467

ओटीटी प्‍लेटफॉर्म साल के अंत में दर्शकों के लिए मनोरंजन एक से बढकर एक फिल्‍में स्‍ट्रीम करने को तैयार है। इस साल सिनेप्रेमियों के लिए एक से बढकर एक फिल्‍में सिनेमाघर में रिलीज हुईं।तो दिसम्‍बर महीने में अपनी वॉच लिस्‍ट में इन फिल्‍मों को शामिल कर इन फिल्‍मों का मजा ले सकते है

image 6627554

साल के अंत में सिने प्रेमियों के लिए फैमिली ड्रामा से लेकर एक्‍शन फिल्‍में स्‍ट्रीम होने वाली हैं। तो दिसम्‍बर महीने में अपनी वॉच लिस्‍ट में इन फिल्‍मों को शामिल कर इन फिल्‍मों का मजा ले सकते है

image 9321456

इस साल आलिया भट्ट ने फिल्‍म निर्माण के क्षेत्र में भी कदम रखा। धर्मा प्रोडक्शंस और इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस के तहत करण जौहर, अपूर्व मेहता, आलिया भट्ट, शाहीन भट्ट और सौमेन मिश्रा ने एकक भाई-बहन के बॉन्‍ड पर ‘जिगरा’ फिल्‍म बनाई।

image 805741

इस एक्शन थ्रिलर फिल्म को वासन बाला ने निर्देशित किया है और देबाशीष इरेंगबाम के साथ लिखा है। ये फिल्म 11, अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

image 9065374

आलिया की ये फैमिली ड्रामा के साथ एक्‍शन वाली फिल्‍म 6 दिसंबर को नेटफ्लिक्‍स पर स्‍ट्रीम हो सकती है।

image 3607618

इस साल कॉमेडी जॉनर का सिनेमाघरों पर कब्‍जा रहा। वो बात अलग है कि उसके साथ हॉरर का भी तडका उन फिल्‍मों में शामिल था। राजकुमार राव की ‘स्‍त्री 2’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर कमाल किया। इस फिल्म में इनकी एक निजी सीडी के गुम हो जाती है, जो उन्होंने अपने हनीमून पर बनाई थी। अब इस सीडी को ढूंढने के इर्द गिर्द फिल्‍म की कहानी घूमती हैं।

image 7676250

इसके बाद उनकी ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ भी चर्चा में रही। ये एक शानदार कॉमेडी फिल्म है, जिसमें राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी साथ नजर आए।

image 1012278

इस फिल्म में इनकी एक निजी सीडी के गुम हो जाती है, जो उन्होंने अपने हनीमून पर बनाई थी। अब इस सीडी को ढूंढने के इर्द गिर्द फिल्‍म की कहानी घूमती हैं।

image 5614344

ये फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी,फिल्‍म को दर्शकों ने पसंद भी किया था। अब रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फिल्म भी दिसंबर माह में ओटीटी पर आ सकती है। हालांकि अभी इसकी स्‍ट्रीम डेट के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

image 590656

रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की सबसे पसंदीदा फिल्‍म के सीक्‍वल ‘सिंघम अगेन’ का दर्शक लम्‍बे समय से इंतजार कर रहे थे।

image 5897550

‘सिंघम अगेन’ को रिलायंस एंटरटेनमेंट, जियो स्टूडियो और देवगन फिल्म्स ने मिलकर सह-निर्मित किया है। फिल्‍म 13 दिसंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज हो सकती है।

image 6280557

साउथ के सुपरस्‍टार सूर्या की पैन इंडिया फिल्‍म ‘कंगुवा’ एक्शन फिल्म है। इसका निर्देशन शिवा ने किया है और इसे स्टूडियो ग्रीन और यूवी क्रिएशंस ने मिलकर बनाया है।

image 1011154

ये फिल्‍म अपने एक्‍शन और बॉबी देओल की वजह से दर्शकों के बीच चर्चा में थी। हालांकि, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई।

image 6660196

खबरों के मुताबिक, ये फिल्म 27 दिसंबर को ओटीटी पर भी रिलीज हो सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।