December Ott Release Films And Series: ओटीटी पर रिलीज होने जा रही ये शानदार फिल्में और सीरीज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

December Ott Release Films And Series: ओटीटी पर रिलीज होने जा रही ये शानदार फिल्में और सीरीज

singhamAgainreview17304465285981730446528805

इस लिस्ट पहला नाम बॉलीवुड के सिंघम यानि अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन का है, बताया जा रहा है रोहित शेट्टी निर्देशित यह फिल्म 27 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम पर दस्तक दे सकती है

Singham Again OTT Release

फिल्म पिछले महीने दिवाली के मौके पर 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, फिल्म में अजय देवगन के अलावा करीना कपूर, अर्जुन कपूर, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ और जैकी श्रॉफ समेत कई बड़े कलाकार भी हैं

AAAAQWLS4T2Ols2k6GIH8688UkajQv9bGZvyZ64vTJ9IfWp0F5U2YZbbhhnCToa6WDzw18rcfpCdfgh cMZ

साउथ कोरियन थ्रिलर सीरीज स्क्विड गेम के दूसरे सीजन का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे

squid game poster 1706971177

आखिरकार फैंस अब इस सीरीज को ओटीटी पर देख पाएंगे, स्क्विड गेम सीजन 2 दिसंबर 26को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रहा है

squid game season 2 ott when and where to watch best heist series 20241211181631 8322

करीब तीन साल बाद इसका दूसरा सीजन दस्तक दे रहा है, स्क्विड गेम सीजन 2 का नाम ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी गई सीरिज की लिस्ट में शामिल है

sharib hashmi on his role khoj parchaiyon ke uss paar 1734616137

शारिब हाशमी स्टारर सस्पेंस से भरी सीरीज ‘खोज परछाइयों के उस पार’ भी दिसंबर के आखिरी हफ्ते में ओटीटी पर धमाल मचाने को तैयार है

download 30

इस सीरीज की कहानी में वेद नाम के एक व्यक्ति की रहस्यमय तरीके से गायब हुई पत्नी की खोज पर आधारित है, सीरीज में आपको काफी टर्न एन्ड ट्विस्ट देखने को मिलेंगे

Khoj PR11734608570

यह सीरीज 27 दिसंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर उपलब्ध है

bhool bhulaiyaa 3 ott release

कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी और विद्या बालन स्टारर फिल्म भूल भुलैया 3 सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर बवाल मचाने को आ रही है

30124511720588159

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हॉरर कॉमेडी फिल्म भी इसी महीने के आखिर में ओटीटी पर आ सकती है, बताया जा रहा है 27 दिसंबर को यह नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी

इसके साथ ही शरद केलकर की वेब सीरीज डॉक्टर्स का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है, यह सीरीज जियो सिनेमा पर 27 दिसंबर को स्ट्रीम होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven − 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।