देबिना बनर्जी और पति गुरमीत चौधरी एक साथ कर रहे हैं रोमांटिक वेकेशन एन्जॉय - Punjab Kesari
Girl in a jacket

देबिना बनर्जी और पति गुरमीत चौधरी एक साथ कर रहे हैं रोमांटिक वेकेशन एन्जॉय

टीवी के मशहूर स्टार्स गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी बीते कई दिनों से मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर

टीवी के मशहूर स्टार्स गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी बीते कई दिनों से मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं। वहीं देबिना बनर्जी ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ बेहद हॉट बिकिनी तस्वीरें शेयर कर सभी को चौंका दिया है। अब टीवी की यह हसीना अपने हॉट लुक को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई है।
1571219458 debina
 इस बार भी देबिना बनर्जी बिकिनी पहने कहर बरपा रही है वहीं उनके पार्टनर गुरमीत चौधरी भी कियाी हीरो से कम नहीं लग रहे हैं। तो आइए आपको दिखाते हैं इस कपल की कुछ इनसाइड तस्वीरें…
1571219394 g
इस तस्वीर में गुरमीत चौधरी और उनकी पत्नी देबिना काफी ज्यादा रोमांटिक मूड में दिखाई दे रही हैं। इससे पहले भी इन दोनों की कुछ रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो चुकी हैं। 
1571219210 gurm
वैसे गुरमीत चौधरी को देखकर यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि वो खतरों से खेलने से जरा भी नहीं डरते हैं। तभी वो चिलऑप होकर इतनी तेज लहरों में बड़े आराम से वॉटर स्कूटर चला रहे हैं। 
1571219504 gurmeet
वहीं देबिना बनर्जी ब्लू बिकिनी में काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं। बिकिनी के साथ देबिना ने सन ग्लासेज भी कैरी किए हुए हैं। 
1571219656 screenshot 3
फोटो में देबिना बनर्जी एक क्रूस पर बैठी दिखाई दे रही हैं। देबिना और गुरमीत की फोटोज देखकर साफ है कि देबिनामालदीव के समंदर में खूब मजे की सैर करती दिख रही हैं। 
1571219665 screenshot 4
आखिरकार काम की थकान मिटाने के लिए वेकेशन पर देबिना बिकिनी में ही आराम फरमाती दिख रही हैं। वैसे जो भी हो इस बोल्ड लुक में देबिना काफी हॉट नजर आ रही हैं। देबिना बनर्जी तो अपने हॉट लुक की वजह से लोगों को अपना दीवाना बना चुकी हैं तो दूसरी ओर उनके पति गुरमीत चौधरी भी वेकेशन का पूरा-पूरा लुफ्त उठाते दिख रहे हैं। फोटो में गुरमीत सर्फिंग का मजा लेते हुए। 
1571219530 72323735 133962724571554 3335904299145073980 n

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।