टीवी जगत के मोस्ट पॉपुलर कपल देबिना बनर्जी और गुरुमीत चौधरी अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। कपल की तगड़ी फैन फॉलोइंग है, जो उनसे जुड़ी हर अपडेट जानने के लिए बेकरार रहते हैं। देबिना और गुरमीत की दो बेटियां है और इन दिनों दोनों अपनी बेटियों के साथ कुछ खास पलों को एन्जॉय कर रहे हैं। दोनों अपनी सोशल मीडिया पर फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं।
कपल आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी बेटी लियाना और दिविशा की तस्वीरें फैंस के साथ साझा करते रहते हैं। इन दिनों देबिना और गुरमीत अपने परिवार के साथ वाराणसी में है, जहां से कपल लगातार शहर के मंदिरों की यात्रा की शानदार झलकियां फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं। कपल ने अपनी दूसरी बेटी दिविशा की मुंडन सेरेमनी भी वाराणसी में की।
देबिना बनर्जी और गुरुमीत चौधरी ने इंस्टाग्राम पर अपनी छोटी बेटी दिविशा के मुंडन सेरेमनी की तस्वीरें भी शेयर की हैं। इसी के साथ कपल ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर तस्वीरों की सीरीज भी शेयर की है जिसमें वाराणसी के पवित्र घाटों पर उनकी दूसरी बेटी दिविशा का मुंडन सेरेमनी होती नजर आ रही है। एक तस्वीर में देबिना और गुरमीत को अपनी बच्ची के साथ नाव की सवारी के लिए जाते हुए देख सकता हैं।
इसके साथ ही देबिना ने पूजा की झलक भी शेयर की है, जो दिविशा के ट्रेडिशनल मुंडन समारोह के दौरान एक घाट पर की गई थी। देबिना और गुरमीत इस दौरान व्हाइट कलर के आउटफिट में ट्विनिंग करते दिखे। वहीं उनकी लाडली पिंक कलर की ड्रेस में काफी क्यूट लग रही थी। देबिना ने वाराणसी के घाटों से तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “ भारत के स्प्रिचुअल हार्ट (वाराणसी) में जहां हमने बेबी दिविशा का मुंडन सेरेमनी की (आई मिस्ड पीनू) हर हर महादेव।”