वाराणसी के घाट पर Gurmeet-Debina ने की छोटी बेटी की मुंडन सेरेमनी, कपल करता दिखा तिलक फ्लॉन्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वाराणसी के घाट पर Gurmeet-Debina ने की छोटी बेटी की मुंडन सेरेमनी, कपल करता दिखा तिलक फ्लॉन्ट

देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने अपनी छोटी बेटी दिविशा की मुंडन सेरेमनी वाराणसी में की है। एक्ट्रेस

टीवी जगत के मोस्ट पॉपुलर कपल देबिना बनर्जी और गुरुमीत चौधरी अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। कपल की तगड़ी फैन फॉलोइंग है, जो उनसे जुड़ी हर अपडेट जानने के लिए बेकरार रहते हैं। देबिना और गुरमीत की दो बेटियां है और इन दिनों दोनों अपनी बेटियों के साथ कुछ खास पलों को एन्जॉय कर रहे हैं। दोनों अपनी सोशल मीडिया पर फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं।
1688812643 334317921 549421830590711 8313040345207985626 n
कपल आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी बेटी लियाना और दिविशा की तस्वीरें फैंस के साथ साझा करते रहते हैं। इन दिनों देबिना और गुरमीत अपने परिवार के साथ वाराणसी में है, जहां से कपल लगातार शहर के मंदिरों की यात्रा की शानदार झलकियां फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं। कपल ने अपनी दूसरी बेटी दिविशा की मुंडन सेरेमनी भी वाराणसी में की।

देबिना बनर्जी और गुरुमीत चौधरी ने इंस्टाग्राम पर अपनी छोटी बेटी दिविशा के मुंडन सेरेमनी की तस्वीरें भी शेयर की हैं। इसी के साथ कपल ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर तस्वीरों की सीरीज भी शेयर की है जिसमें वाराणसी के पवित्र घाटों पर उनकी दूसरी बेटी दिविशा का मुंडन सेरेमनी होती नजर आ रही है। एक तस्वीर में देबिना और गुरमीत को अपनी बच्ची के साथ नाव की सवारी के लिए जाते हुए देख सकता हैं।
1688812724 27ba4cc293a07861db98974030fd245b1688807014454209 original
1688812668 358214762 812148896943154 3454954577107705141 n
1688812675 bbcb8f3abf4df52cea9f723f41a599e51688806986760209 original
1688812679 ba225100b56badc02d6f64139fcd97f01688806999263209 original
1688812687 f1fd39a52c16be2e7a0c3ff6006c15ed1688807049450209 original
1688812705 358168692 482154147462316 2391054046522490740 n
इसके साथ ही देबिना ने पूजा की झलक भी शेयर की है, जो दिविशा के ट्रेडिशनल मुंडन समारोह के दौरान एक  घाट पर की गई थी। देबिना और गुरमीत इस दौरान व्हाइट कलर के आउटफिट में ट्विनिंग करते दिखे। वहीं उनकी लाडली पिंक कलर की ड्रेस में काफी क्यूट लग रही थी। देबिना ने वाराणसी के घाटों से तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “ भारत के स्प्रिचुअल हार्ट (वाराणसी) में जहां हमने बेबी दिविशा का मुंडन सेरेमनी की (आई मिस्ड पीनू) हर हर महादेव।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty + 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।