टीवी के पावर कपल देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी इन दिनों अपने बेटी पर खूब प्यार लुटा रहे है। दोनों अक्सर अपनी बेटी के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर और वीडियोस पोस्ट करते है। हालांकि दोनों ही इस बात का ख्याल रखते आये है कि लियाना का चेहरा नज़र न आये। आपको बता दे, 3 अप्रैल, 2022 को लियाना का जन्म हुआ था और ये कपल पेरेंट्स बन गए थे।
अब उनकी लाडली तीन महीने की हो गई है और इस मौके पर कपल ने उसकी पहली ऐसी तस्वीर शेयर की जिसमें पूरा चेहरा नज़र आ रहा है। आपको बता दे, अब तक फैंस उनसे लगातार सोशल मीडिया पर गुजारिश कर रहे थे कि वो अपनी बेटी का चेहरा रिवील करें। आखिरकार गुरमीत और देबीना ने बेटी का चेहरा दिखा दिया है।
जो तस्वीर कपल ने शेयर की है उसमे गुरमीत और देबीना अपनी बेटी लियाना को गोद में लिए हुए हैं। फोटो में उन्हें प्यार से अपनी बेटी की चूमते देखा जा सकता है। लियाना की क्यूटनेस दिल जीत रही है। कपल ने तस्वीर शेयर करते हुए प्यारा सा नोट भी लिखा है।
तस्वीर में गुरमीत और देबिना दोनों ने बेटी को प्यार से गोद में पकड़ा हुआ है और अपनी आंखें बंद कर उसके माथे के किनारों को चूमते नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपनी बेटी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ‘लियाना से मिलवाते हैं…हमारा दिल एक हो गया। हमारे दिल इतने भरे हुए हैं – यह जानकर कि हम ऐसे सच्चे लोगों की एक खूबसूरत कम्यूनिटी का हिस्सा हैं.. जिन्होंने उसके लिए प्रार्थना की और उसके चेहरे को देखने के लिए इंतजार किया।’
अब इस पोस्ट पर यूजर्स के साथ ही सेलेब्स भी जमकर प्यार लुटाते दिखाई दे रहे हैं। फैन्स के भी खूब कमेंट्स आ रहे हैं। देखते ही देखते लियाना की पहली तस्वीर वायरल हो गयी है। अब उम्मीद है अक्सर लियाना की क्यूट फोटोज और वीडियो फैंस को देखने को मिलेगी।