देबिना बनर्जी ने बेटी के जन्म के 4 महीने बाद फिर सुनाई गुड न्यूज़, गुरमीत चौधरी फिर बनने वाले है पापा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

देबिना बनर्जी ने बेटी के जन्म के 4 महीने बाद फिर सुनाई गुड न्यूज़, गुरमीत चौधरी फिर बनने वाले है पापा

टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी ने अपने फैंस और सभी सोशल मीडिया यूज़र्स को चौंका दिया है। हाल ही

टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी ने अपने फैंस और सभी सोशल मीडिया यूज़र्स को चौंका दिया है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कुछ ऐसी अनाउंसमेंट की जिसके बाद हर कोई हैरान रह गया। कोई खुशी से झूम उठा तो कोई एक्ट्रेस को बधाई देता नज़र आया। आपको बता दे, ये अनाउंसमेंट किसी नए शो या मूवी या किसी नए गाने की नहीं है बल्कि गुरमीत और देबिना की नई जर्नी को लेकर है। 
1660634975 jpg
दरअसल, एक्ट्रेस फिर से मां बनने वाली हैं। जी हां, हाल ही में देबिना ने एक बेटी को जन्म दिया था और अब फिर से एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट करके सभी को हैरान कर दिया है। देबिना बनर्जी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इस बात का एलान किया है, जिसके बाद उनके चाहने वाले हैरान हैं। ये प्रेग्नेंसी प्लानिंग के तहत नहीं थीं, लेकिन एक्ट्रेस काफी खुश हैं, क्योंकि उनका परिवार पूरा होने जा रहा है। 
1660635087 291347518 1486532851764706 7605710682418311872 n
देबिना बनर्जी ने कुछ देर पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। फोटो में देबिना, गुरमीत चौधरी और बेटी लियाना चौधरी नजर आ रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस अपनी सोनोग्राफी रिपोर्ट को फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं। 

इस पोस्ट को शेयर करते हुए देबिना बनर्जी ने खुलासा किया है कि, वह फिर से मां बनने वाली हैं। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, ‘कुछ फैसले ऊपर वाला तय करता है और उसे कोई नहीं बदल सकता….यह एक आशीर्वाद है..हमें पूरा करने के लिए जल्द ही आ रहा है।’ इसके साथ देबिना ने हैशटैग बेबी नंबर 2, दोबारा मम्मी, प्रेग्नेंसी डायरीज, डेडी अगैन जैसे हैशटैग का इस्तेमाल किया है। सेलिब्रिटीज से लेकर फैंस तक सभी उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। 

1660635107 295808096 1064657057756379 3833022339684396528 n
बता दे, देबिना बनर्जी ने 3 अप्रैल 2022 को एक बेटी लियाना को जन्म दिया था। टीवी एक्ट्रेस कई बार अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी को दुनिया के सामने बता चुकी हैं कि, उन्हें प्रेग्नेंट होने के लिए कई प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ा। खैर, देबिना और गुरमीत फिर से पेरेंट्स बनने वाले हैं, जिसके लिए वे काफी एक्साइटेड हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।