टीवी एक्ट्रेस
देबिना बनर्जी इन दिनों अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर जमकर
सुर्खियां बटोर रही है। देबिना ने अपने पहले बच्चे को 4 महीने पहले ही जन्म दिया
था और इसके बाद देबिना दोबारा से प्रेग्नेंट हो गई है। कुछ दिनों पहले ही देबिना
बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने प्रेंगनेंसी की अनाउंसमेंट
की थी। हाल ही में देबिना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें देबिना
इंटेस वर्कआउट करती नजर आ रही हैं।
देबिना बनर्जी अपने
प्रेंगनेंसी फेज को पूरी तरह से एंजॉय कर रही है। इसके साथ ही वह अपने हेल्थ का भी
पूरा खयाल भी रख रही है। हाल ही में देबिना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें देबिना अपनी प्रेग्नेंसी की
हालत में जिम में पसीना बहा रही है। देबिना अपने प्रेंगनेंसी के टाइम पर इंटेस
वर्कआउट कर रही है। इस कंडीशन में देबिना को इस कदर वर्कआउट करते देख अब लोग काफी
हैरान हो गए है।
देबिना प्रेंगनेंट
होने के बावजूद भी अपने और होने वाले बच्चे के हेल्थ को लेकर काफी सजग है, इसलिए
वो इसमें कोई भी कसर छोड़ना नहीं चाहती है। वायरल हो रहे वीडियो में देबिना ब्लैक
कलर के जिम वियर पहने जिम ट्रेनर की मदद से कई तरह की एक्सरसाइज कर रही है। साथ ही
जिम में देबिना डंबल उठाते हुए भी नजर आ रही है। इस वीडियो को देखकर जहां कुछ लोग
हैरान है, तो वहीं कुछ लोग उन्हें इंस्पिरेशन बताते हुए उनकी जमकर तारीफ कर रहे
है।
प्रेंगनेंसी में
देबिना और उनका होने वाला बेबी स्वस्थ रहे इसके लिए देबिना अपनी फिटनेस का काफी
ख्याल रख रही है। इस वीडियो में कमेंट करके अब फैंस भी अपना प्यार लुटा रहे है।
कुछ लोगों ने तो देबीना को सुपर मॉम कह दिया, तो वहीं कुछ लोग देबिना को इंस्पिरेशन
मान रहे है। साथ ही देबिना के चाहने वालों ने उन्हें अपनी सेहत का ध्यान रखने के
लिए भी कहा।
देबिना बनर्जी और
गुरमीत चौधरी के घर इसी साल अप्रैल में बेटी ने जन्म लिया है। यह दोनों अपनी शादी
के 11 साल बाद पेरेंट्स बने है। 4 महीने पहले बेटी को जन्म देने के बाद देबिना के
दोबारा प्रेंगनेंट होने की खबर से लोगों को काफी हैरानी हुई थी कि इतनी जल्दी
दोबारा प्रेंगनेंट होने से उनकी सेहत पर क्या असर पड़ेगा, लेकिन इस वीडियो से तो
साफ है कि देबिना अपनी सेहत और फिटनेट का भरपूर ख्याल रख रही है।