राजाराज चोलन के हिंदू होने-ना-होने पर छिड़ी बहस, विवादों में घिरे कमल हसन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राजाराज चोलन के हिंदू होने-ना-होने पर छिड़ी बहस, विवादों में घिरे कमल हसन

तमिल डायरेक्टर वेत्रिमान ने अब इसपर विवादित टिप्ण्णी दी है। राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित वेत्रिमान ने एक कार्यक्रम

हाल ही में मणिरत्न की
फिल्म पोन्नियन सेलवन पार्ट 1 बड़े पर्दे पर रिलीज हुई। फिल्म बाक्स आफिस पर कुछ खास
कमाल नहीं दिखा सकी। लेकिन अब फिल्म को लेकर कंट्रोवर्सी की शुरुआत हो गई है। बता
दें कि फिल्म में चोल साम्राज्य की कहानी को दिखाया गया था। तमिल डायरेक्टर वेत्रिमान
ने अब इसपर विवादित टिप्ण्णी दी है। राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित वेत्रिमान ने
एक कार्यक्रम में कहा कि
हमारे प्रतीक
लगातार हमसे छीने जा रहे हैं। वल्लुवर का भगवाकरण हो रहा है। राजराजा चोलन को
लगातार हिंदू राजा कहा जा रहा है।

Vetrimaaran's next to be a web series, deets inside | Tamil Movie News -  Times of India

फिल्म पोन्नियिन सेलवन
पार्ट 1 के रिलीज के बाद ही वेत्रिमान ने ये बयान दिया है। बता दें कि फिल्म में ऐश्वर्या
राय बच्चन, विक्रम, तृष्णा कृष्णन, कार्थी, जयम रवि और शोभिता धूलीपाला अहम रोल
में हैं। फिल्म राजराजा चोलन से प्रेरित कल्कि के काल्पनिक उपन्यास पर आधारित है।

PS 1 Official Trailer : Ponniyin Selvan Part 1 | Vikram | Aishwarya Rai |  Jayam Ravi | Karthi - YouTube

वहीं, डायरेक्टर वेत्रिमान
के बयान के बाद से इसपर विवाद बढ़ गया है। वेत्रिमान का जवाब देते हुए बीजेपी नेता
एच राजा मे कहा कि,
मैं वेत्रिमारन की तरह इतिहास से अच्छी तरह वाकिफ नहीं हूं,
लेकिन उन्हें राजराजा चोलन द्वारा निर्मित दो
चर्चों और मस्जिदों की ओर इशारा करना चाहिए। उन्होंने खुद को शिवपाद सेकरन कहा।
क्या वह तब हिंदू नहीं थे
?”  

No Hindu religion in Chola times': Kamal Haasan backs director Vetrimaaran  - India News

बीजेपी नेता के इस बयान
के बाद साउथ एक्टर कमल हसन ने इस विवाद पर अपनी टिपण्णी की है। एक्टर ने वेत्रिमारन
के दावे का समर्थन करते हुए कहा कि,
राजराजा चोलन के काल में हिंदू धर्म नाम का कोई
धर्म नाम नहीं था। वैणवम
, शिवम और समानम
थे। अंग्रेजों ने हिंदू शब्द गढ़ा था। उन्होंने थुथुकुडी को तूतीकोरिन में बदल
दिया।”

Kamal Haasan watches Ponniyin Selvan with Vikram, Karthi. Says 'wish they  played Part 2 as well' - Movies News

उन्होंने आगे यह भी कहा
कि
8वीं शताब्दी के दौरान कई
धर्म थे और अधिशंकरर ने
शंमधा स्तबनम
की रचना की। वहीं, फिल्म PS-1 पर एक्टर ने कहा कि यह इतिहास पर आधारित एक कथा
का जश्न मनाने का क्षण है। उन्होंने कहा
, “इतिहास को बढ़ा-चढ़ाकर पेश न करें और न ही इसमें भाषा के
मुद्दे को शामिल करें।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।