दयाबेन करेंगी नवरात्रि पर शो में वापसी! शो के प्रोड्यूसर ने बताया सच - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दयाबेन करेंगी नवरात्रि पर शो में वापसी! शो के प्रोड्यूसर ने बताया सच

टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘दयाबेन’ यानी नवरात्रि पर शो में कमबैक करेंगी. इस खबर

सब टीवी का चर्चित सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ लोगों के फेवरेट शोज में से एक है. टीआरपी के मामले में भी ये शो हिट है. शो में दो नए किरदारों की इंट्री हुई है. इस बीच ऐसी खबरों आईं कि शो में दयाबेन यानी दिशा वकानी की जल्‍द वापसी हो सकती है. वैसे तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन यानी एक्ट्रेस दिशा वकानी को दर्शकों ने करीब 3 सालों से नहीं देखा हैं. उनकी वापसी को लेकर चर्चाएं होती रहती हैं. हाल ही में फिर से खबरें आईं कि दयाबेन नवरात्रि पर शो में कमबैक करेंगी. इस खबर पर शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने सच बताया है.
1601963467 051019 p1 confirmed disha vakani aka dayaben
तारक मेहता में दिशा वकानी की वापसी की अफवाहों पर शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने चुप्पी तोड़ी है. बातचीत के दौरान ये पूछे जाने पर क्या दर्शकों को दयाबेन शो में फिर से देखने को मिलेंगी? इस सवाल पर असित ने कहा कि अभी कुछ पक्का नहीं है. 
1601963487 dayaben dishavakani 2 1569513371
एक्ट्रेस और उनके परिवार से नेगोशिएट करने के सवाल पर शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने कहा, नेगोशिएट ऐसे कुछ होता नहीं है. दिशा ने पिछले साल शो में गेस्ट अपीयरेंस के लिए शूटिंग की थी. उनके पति मयूर ने कहा था कि वे निर्माताओं के साथ बातचीत कर रहे थे, लेकिन समझौता नहीं हुआ. 
1601963504 screenshot 2
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स दयाबेन को वापस शो में लाना चाहते है औऱ कहा जा रहा था कि दया बेन इस नवरात्रि तक शो में वापसी कर सकती हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स काफी लंबे वक्त से शो में दयाबेन यानी दिशा वकानी की वापसी का इंतजार कर रहे हैं. इस बारे में उनसे बात भी चल रही थी पर कुछ हो नहीं पाया.दिशा साल 2008 से ही शो से जुड़ी हुई हैं. दिशा साल 2017 के बाद से शो में नहीं दिखाई दे रही हैं. सबकी चहेती दयाबेन ने अपनी बेटी स्तुति के जन्म के बाद इस फेमस शो से ब्रेक ले लिया था, जिसके बाद कई बार उनके लौटने की खबरे आ चुकी है. शो में दया कब वापस लौटतीं है इस बात का सबको इंतजार है.
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।