गोद में बच्चा,रोती-बिलखती दिखी 'Taarak Mehta..' की दयाबेन, शो के बाद Disha Vakani की ऐसी हुई हालत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गोद में बच्चा,रोती-बिलखती दिखी ‘Taarak Mehta..’ की दयाबेन, शो के बाद Disha Vakani की ऐसी हुई हालत

सब टीवी का फेमस कॉमेडी शो कहे जाने वाला ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ कई सैलून से लोगों

सब टीवी का फेमस कॉमेडी शो कहे जाने वाला ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ कई सैलून से लोगों के हसी का कारन बना हुआ हैं। शो में जहां वापस से पुराने किरदारों की एंट्री हो रही हैं। ऐसे में शो की जान और जेठालाल की पत्नी दयाबेन एक बार से सुर्ख़ियों में आ गयी हैं। लेकिन दिशा वाकाणी इस बार तारक मेहता शो को लेकर नहीं बल्कि अपने पर्सनल लाइफ में हुए इस हादसे को लेकर अब सबके सामने आई हैं। जिसे सुन आपके भी होश उड़ जाएंगे। 
Watch Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Full Epsiodes Online - Sony LIV
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं। जिसमे दिशा वीडियो में एक बच्चे को गोद में लिए हुए नजर आईं। सबको हंसाने वाली दयाबेन को वीडियो में रोते हुए देखने को मिल रहा है। दिशा वकानी का ये हाल परेशान करने वाला है। दिशा वकानी का वीडियो देखने के बाद यूजर्स काफी टेंशन में आ गए हैं। ऐसे में अब हर कोई जानना चाह रहा है कि आखिर एक्ट्रेस को क्या हुआ है। 
अगर आप भी ऐसा ही कुछ सोच रहे हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। दिशा वकानी के साथ कुछ गलत नहीं हुआ है। वो ठीक हैं और अपनी बिंदास लाइफ जी रही हैं। दरअसल ये वायरल वीडियो 2008 में रिलीज हुई फिल्म ‘सी कंपनी’ का है। इस फिल्म में दिशा वकानी ने भी छोटा पर अहम रोल अदा किया था। 2008 की फिल्म का वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है, जिसमें तुषार कपूर एक पत्रकार के रोल में नजर आ रहे हैं।  

हालांकि, उस समय दिशा वकानी आज के जितनी पॉपुलर नहीं थीं। बता दे की दिशा के शो छोड़ने के कई साल बाद तक भी अभी तक दयाबेन के किरदार के लिए किसी दूसरे को कास्ट नहीं किया गया हैं। हालांकि खबरे हमेशा से ऐसी सुनने को मिलती रहती है की दयाबेन के किरदार को फाइनल कर लिया गया है लेकिन बावजूद इसके अभी तक कोई भी नया चेहरा दया के किरदार में नहीं देखने को मिला हैं। 
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: Here's when Daya Ben aka Disha Vakani will  return to the show - Times of India
वही शो में दयाबेन की वापसी को लेकर भी कई खबरे सामने आती रहती हैं। हालाँकि इस खबर पर भी अभी किसी ने आधिकारिक मुहर नहीं लगाई हैं। शो के फैंस को उनके कमबैक का बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में दिशा वकानी शो ‘तारक मेहता’ में कब वापसी करेंगी, यह तो अब वक्त ही बता सकता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।