तारक मेहता शो में वापसी के लिए दया बेन ने रखी थीं ये 3 शर्तें! जानिए क्या शो में लौटेगी दिशा वकानी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तारक मेहता शो में वापसी के लिए दया बेन ने रखी थीं ये 3 शर्तें! जानिए क्या शो में लौटेगी दिशा वकानी

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एहम रोल निभाने वाली दिशा वकानी जिन्हे हम दया बेन के नाम

तारक  मेहता का उल्टा चश्मा शायद की किसी को ये शो पसंद नहीं हो।  और शो के साथ साथ लोग इसके किरदार को भी उतना ही पसंद करते हैं।  वैसे तो ी सशो की टीआरपी हमेशा से ही हाई रहती हैं।  लेकिन इधर शो के कई अहम् किरदारों ने शो को अलविदा कह दिया हैं।  जिसके कारन इसकी  टीआरपी और फैन फोल्लोविंग काफी काम हो गयी हैं।  वही तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एहम रोल निभाने वाली  दिशा वकानी जिन्हे हम दया बेन के नाम से जानते हैं उन्होंने भी आज से 5 साल पहले शो को अलविदा कह दिया था।  ऐसे में अब दिशा की शो में वापस आने की बातें भी सामने आ रही। लेकिन कहा ये भी जा रहा हैं की दिशा ने शो में वापसी के 3 शर्तें राखी हैं 
1653219698 dishatmkoc 1612281052
मेकर्स ने दया बेन को वापस लाने की पुरजोर की कोशिस 
दरअसल दिशा इस सीरियल में लीड रोल निभा रहीं थीं। एक्ट्रेस जेठालाल की वाइफ बनीं थीं और उनकी गजब की फैन फॉलोविंग थी. हालांकि,साल 2017 में मैटरनिटी लीव लेने के बाद से दिशा ने इस सीरियल में वापसी नहीं की है।  लेकिन ऐसा नहीं है कि सीरियल के मेकर्स ने दिशा की वापसी की कोशिशें नहीं की थी. कई कोशिशों के बाद भी जब दिशा ने सीरियल में वापसी करने से मना कर दिया था।  और फिर बार-बार दिशा के मना करने पर मेकर्स में इतना तक कह दिया था की अब ये शो नयी दया बेन के चेहरे से आगे बढ़ेगा
1653219711 5495 heres how disha vakani aka dayaben will comeback in taarak mehta ka ooltah chasmahदया बेन ने वापसी के लिए रखे ये 3 शर्त 
1653219728 taarak002
वही इन शर्तों में दया बेन ने सबसे पहली शर्त ये राखी थी कि दिशा वकानी प्रति एपिसोड 1.5 लाख रुपए चार्ज करेंगी।  वहीं, दूसरी शर्त यह थी कि दिशा वकानी, दिन में मात्र 3 घंटे काम करेंगी और तीसरी शर्त थी कि एक्ट्रेस के बच्चे के लिए सेट पर ही अलग से नर्सरी हो जहां वो अपनी नैनी के साथ रह पाए. बहरहाल, अब यह वक्त ही बताएगा कि दिशा कि यह शर्तें मेकर्स मंजूर करते हैं या नहीं।  
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।