करोड़ों कमाने के बाद भी फिल्म '2.0' नहीं तोड़ पाई बाहुबली 2 का ये रिकॉर्ड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

करोड़ों कमाने के बाद भी फिल्म ‘2.0’ नहीं तोड़ पाई बाहुबली 2 का ये रिकॉर्ड

रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म ‘2.0’ आखिरकार रिलीज हो गई है। बता दें कि फिल्म ने उम्मीदों

रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म ‘2.0’ आखिरकार रिलीज हो गई है। बता दें कि फिल्म ने उम्मीदों के अनुसार बॉक्स ऑफिस पर सफलता के नए झड़े गाड़े हैं। यह फिल्म बॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़ी साइंस फिक्शन फिल्म है और यह फिल्म दर्शकों को बहुत ही पसंद आ रही है।

default

फिल्म ‘2.0’ 500 करोड़ से भी ज्यादा बजट में बनी है और इस फिल्म में अक्षय कुमार ने एक ऐसे खतरनाक विलेन का किरदार निभाया है। यह फिल्म तमिल, हिंदी, तेलुगू भाषाओं में डब करके बनाई गई है।

akshay kumar rajnikanth 2 0 robot sequel 22 1490197594 10 1507634170

फिल्म ‘2.0’ ने तोड़ा ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का रिकॉर्ड

toh

बता दें कि यह फिल्म सारे ही भाषाओं में रिलीज हुई है यह फिल्म अपने पहले दिन 80 करोड़ की कमाई की है। फिल्म ‘2.0’ ने पहले दिन फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के सारे ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। लेकिन इन सबमें यह बड़ी बात रही कि सारी ही चीजों के बावजूद यह फिल्म बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोडऩे में असफल रही है।

बाहुबली 2 का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई ‘2.0’

2 point 0 record b

बता दें कि फिल्म ‘2.0’ का पहले दिन का कलेक्शन जहां 80 करोड़ का रहा वहीं बाहुबली 2 का पहले दिन का कलेक्शन 154.89 करोड़ का था। दोनों ही फिल्मों के आंकड़े दिखें जाएं तो बाहुबली 2 और 2.0 दोनों ही फिल्में ऑल टाइम बिगेस्ट ओपनर फिल्में बन गई हैं।

6453cef4a0f1f83225e6535f454e5dde

इस लिस्ट में अक्षय कुमार ने भी एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। बता दें कि फिल्म 2.0 के साथ अक्षय कुमार फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे पहले अभिनेता बन गए हैं जिसकी फिल्म ने सबसे ज्यादा की ओपनिंग की है।

यहां देखें दोनों ही फिल्मों का पहले दिन का कलेक्शन

1. बाहुबली 2- (2017)            154.89 करोड़

2. ‘2.0’ – (2018)                    80 करोड़ लगभग

इससे बड़ी रोचक बात ये भी है कि इस साल 2018 में 4 ऐसी बड़ी फिल्में रहीं हैं जिसने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की है।

1543634657 2.0 still 7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 − one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।