नेशनल सिनेमा डे की तारीख हुई पोस्टपोन,16 नहीं 23 सितंबर को मिलेंगे 75 रुपए में टिकट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नेशनल सिनेमा डे की तारीख हुई पोस्टपोन,16 नहीं 23 सितंबर को मिलेंगे 75 रुपए में टिकट

आप भी कही मूवी देखने का तो प्लान नहीं कर रहे हैं। और कही 16 तारीख़ का इंतजार

आप भी कही मूवी देखने का तो प्लान नहीं कर रहे हैं। और कही 16 तारीख़ का इंतजार तो नहीं कर रहे हैं। अरे हां जिस दिन टिकट मात्र 75 रूपये  में मिलने वाली हैं। लेकिन जरा रुकिए अब आपको अपना ये प्लान कैंसिल करना पड़ेगा क्यों की अब मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने नेशनल सिनेमा डे की तारीख में बदलाव किया गया है।तो कौन सी हैं अब वो नई तारिख जानते हैं इस रिपोर्ट में। 
1663063992 happy news for moviegoers tickets priced at rs 75 to celebrate national cinema day
दरअसल दरअसल मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने फैसला लिया था की देश भर में मौजूद PVR, सिनेपोलिस, आईनॉक्स, कार्निवाल, MIRA, सिटी प्राइड, एशिएन मुक्त ए2, मूवी टाइम, वेव और डिलाइट जैसे सभी सिनेमा चेन इस मुहिम का हिस्सा बनेंगी। साथ ही 4000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर मात्र 75 रुपए में फिल्में दिखाई जाएंगी। इसके लिए 16 सितंबर को चुना गया था। लेकिन अब इस इवेंट की तारीख बदल कर 23 सितंबर कर दी गई है।
1663064009 107112713 1662049046824 gettyimages 1146819830 ai7i1036copy
वही हर साल 16 सितम्बर को नेशनल सिनेमा डे के तौर पर मनाया जाता हैं। यही वजह थी की इस दिन टिकट के दामों पर भारी छूट दी गयी थी। लेकिन अब नियमो में कुछ बदलाव कर दिए गए हैं। वही अब इसको लेकर कई तरह की बातें की जा रही हैं। जहां कुछ लोगों का कहना हैं की यह फैसला ब्रह्मास्त्र के दमदार क्रेज की वजह से लिया गया है।ताकि फैसले में बदलाव आने के बाद, अब ब्रह्मास्त्र के टिकट किसी भी दिन 75 रुपए में नहीं मिलेंगे।
1663064045 brahmastra
वही लम्बे समय के बाद थिएटर अब फिर से अपने पटरी पर आ गयी हैं। कोरोना की वजह से लम्बे समय से सिनेमाघरों में रोक लगी हुई थी। लेकिन अब जैसे जैसे फ़िल्में रिलीज़ हो रही लोग सिनेमाघरों में जाकर मूवी देख रहे हैं। 75 रुपए में टिकट खरीदने के लिए आपको केवल सिनेमा हॉल के बाहर से टिकट खरीदना होगा। 
1663064098 theater chains across america to offer 3 tickets for national cinema day
इसके अलावा आप ऑनलाइन माध्यम से भी टिकट खरीद सकते हैं, लेकिन उसके लिए आपको जीएसटी और इंटरनेट फीस के चार्ज भी अगल से देने पड़ेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।