आप भी कही मूवी देखने का तो प्लान नहीं कर रहे हैं। और कही 16 तारीख़ का इंतजार तो नहीं कर रहे हैं। अरे हां जिस दिन टिकट मात्र 75 रूपये में मिलने वाली हैं। लेकिन जरा रुकिए अब आपको अपना ये प्लान कैंसिल करना पड़ेगा क्यों की अब मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने नेशनल सिनेमा डे की तारीख में बदलाव किया गया है।तो कौन सी हैं अब वो नई तारिख जानते हैं इस रिपोर्ट में।
दरअसल दरअसल मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने फैसला लिया था की देश भर में मौजूद PVR, सिनेपोलिस, आईनॉक्स, कार्निवाल, MIRA, सिटी प्राइड, एशिएन मुक्त ए2, मूवी टाइम, वेव और डिलाइट जैसे सभी सिनेमा चेन इस मुहिम का हिस्सा बनेंगी। साथ ही 4000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर मात्र 75 रुपए में फिल्में दिखाई जाएंगी। इसके लिए 16 सितंबर को चुना गया था। लेकिन अब इस इवेंट की तारीख बदल कर 23 सितंबर कर दी गई है।
वही हर साल 16 सितम्बर को नेशनल सिनेमा डे के तौर पर मनाया जाता हैं। यही वजह थी की इस दिन टिकट के दामों पर भारी छूट दी गयी थी। लेकिन अब नियमो में कुछ बदलाव कर दिए गए हैं। वही अब इसको लेकर कई तरह की बातें की जा रही हैं। जहां कुछ लोगों का कहना हैं की यह फैसला ब्रह्मास्त्र के दमदार क्रेज की वजह से लिया गया है।ताकि फैसले में बदलाव आने के बाद, अब ब्रह्मास्त्र के टिकट किसी भी दिन 75 रुपए में नहीं मिलेंगे।
वही लम्बे समय के बाद थिएटर अब फिर से अपने पटरी पर आ गयी हैं। कोरोना की वजह से लम्बे समय से सिनेमाघरों में रोक लगी हुई थी। लेकिन अब जैसे जैसे फ़िल्में रिलीज़ हो रही लोग सिनेमाघरों में जाकर मूवी देख रहे हैं। 75 रुपए में टिकट खरीदने के लिए आपको केवल सिनेमा हॉल के बाहर से टिकट खरीदना होगा।
इसके अलावा आप ऑनलाइन माध्यम से भी टिकट खरीद सकते हैं, लेकिन उसके लिए आपको जीएसटी और इंटरनेट फीस के चार्ज भी अगल से देने पड़ेंगे।