सिंगर दर्शन रावल ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, दर्शन शादी में बहुत खुश और एक्साइटेड नजर आए.
दर्शन ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- हमेशा के लिए मेरी बेस्ट फ्रेंड्स, शादी में दर्शन अपनी दुल्हन के साथ बहुत खुश नजर आए, दोनों ने कैंडिड पोज दिए
दर्शन को व्हाइट कलर की शेरवानी में देखा गया, वो काफी हैंडसम लग रहे थे, वहीं उनकी दुल्हन धरल भी बहुत गॉर्जियस लग रही थीं
धरल ने ऑरेंज और रेड कलर के कॉम्बिनेशन का लहंगा पहना था, उन्होंने हैवी जूलरी और मिनिमल मेकअप से अपना लुक कंप्लीट किया
फोटोज में दर्शन मंडप में अपनी दुल्हन धरल के हाथ पर किस करते हुए भी नजर आए
बता दें कि दर्शन रावल अपनी पर्सनल लाइफ को काफी प्राइवेट रखते हैं, वो अपने काम से जुड़े पोस्ट शेयर करते नजर आते हैं
दर्शन को रियलिटी शो इंडियाज रॉ स्टार से पहचान मिली थी, ये शो 2014 में आया था, दर्शन इस शो के फर्स्ट रनरअप थे
दर्शन के काम की बात करें तो उन्होंने जब तुम चाहो, मैं वो चांद, खींच मेरी फोटो, बेखुद, ओढ़नी, तेरे सिवा जग में जैसे सॉन्ग गाए हैं