अपनी मौत से पहले दानिश जेहन ने बनाया था ये लाइव विडियो, देख भावुक हो जायेंगे आप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अपनी मौत से पहले दानिश जेहन ने बनाया था ये लाइव विडियो, देख भावुक हो जायेंगे आप

एक पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जो दानिश जेहन ने अपनी मौत से कुछ

मशहूर यूट्यूब सेलिब्रिटी और एमटीवी के शो Ace Of Space के कंटेस्टेंट दानिश जेहन का बीते 20 दिसंबर की सुबह एक कार एक्सीडेंट में निधन हो गया और तबसे सोशल मीडिया से लेकर बॉलीवुड तक इन्ही की चर्चा हो रही है।

दानिश जेहन

एक तरफ जहाँ इस युवा सेलिब्रिटी की दुखद मौत पर इनके करीबी और फैंस बेहद दुखी है वहीँ बॉलीवुड और टीवी जगत की हस्तियां भी शोक में डूबी है। कई सेलिब्रिटीज अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दानिश को श्रधांजलि भी दे चुकी है।

01 106

इसी दौरान एक पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जो दानिश जेहन ने अपनी मौत से कुछ घंटे पहले बनाया था और आखिरी बार अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया था।

https://twitter.com/AlizaJF12/status/1075548294875508736

इस विडियो के सामने आने पर फैन्स में एक बार फिर शोक ककी लेकर दौड़ गयी है और ये विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस विडियो में दानिश जेहन उसी कार में सफ़र कर रहे है जिसमे उनका एक्सीडेंट हुआ है।

https://www.instagram.com/p/BrmXWmQgSyR/?utm_source=ig_embed

इस विडियो में दानिश जेहन पंजाबी गाना गुनगुनाते हुए दिखाई दे रहे है और ये वीडियो उनके ढेर सारे फैंस ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स से शेयर कर उन्हें भावुक श्रद्धांजलि दी है।

https://www.instagram.com/p/BrmYUkmgKtj/?utm_source=ig_embed

आपको बता दें दानिश जेहन ने शो Ace Of Space को निजी कारणों के चलते छोड़ दिया था पर उनके दुबारा इस शो में आने की ख़बरें आ रही थी। अब दानिश जेहन इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए है और उनके सभी फैंस की तरफ हम भी दुआ करते है उनकी आत्मा को शांति मिले।

दानिश जेहन

पुलिस के अनुसार एक्सीडेंट के वक्त दानिश जेहन के भाई उनके साथ थे। दुर्घटना के बाद तुरंत दानिश और उनके भाई को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहाँ दानिश को मृत घोषित कर दिया गया और उनके भाई की हालत भी गंभीर बनी हुई है।

दानिश जेहन की कार के दर्दनाक एक्सीडेंट का लाइव विडियो आया सामने, ऐसे हुई मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।