सोशल मीडिया स्टार दानिश जेहन की कार दुर्घटना से मौत, विकास गुप्ता हुए भावुक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सोशल मीडिया स्टार दानिश जेहन की कार दुर्घटना से मौत, विकास गुप्ता हुए भावुक

विकास गुप्ता ने हाल ही में रिऐलिटी शो एमटीवी ऐस ऑफ स्पेस में शामिल हुए दानिश जेहन की

आज सुबह एक दुखद खबर सोशल मीडिया पर आयी जिसने सोशल मीडिया यूज़र्स को ग़मगीन कर दिया जब पता चला पॉप्युलर यूट्यूबर ब्लॉगर दानिश जेहन की आज सुबह एक ऐक्सिडेंट में मौत हो गई। इस टैलेंटेड युवा सोशल मीडिया सेलिब्रिटी की मौत पर न सिर्फ उनके फैंस बल्कि टीवी स्टार्स ने भी बेहद दुःख जताया है।

दानिश जेहन

एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट विकास गुप्ता ने हाल ही में रिऐलिटी शो एमटीवी ऐस ऑफ स्पेस में शामिल हुए दानिश जेहन की मौत पर बेहद भावुक सन्देश सोशल मीडिया पर शेयर किया और बताया की दानिश की मौत ने उन्हें हिला कर रख दिया है।

दानिश जेहन

आपको बता दें दानिश जेहन सोशल मीडिया पर जानी मानी शख्सियत थे और बेहद सुर्ख़ियों में रहने वाल्के दानिश के इंस्टाग्राम पेज पर 891k फॉलोअर्स हैं।

दानिश जेहन

रियलिटी शो Ace Of Space के होस्ट विकास गुप्ता को जैसे ही डेनिश की मौत के बारे में पता लगा वो खुद को रोक नहीं पाए और तुरंत इंस्टाग्राम पर दानिश की एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसके कैप्शन में लिखा है, ‘दानिश तू हमेशा ज़हन में रहेगा।

https://www.instagram.com/p/BrlrvPFFoan/?utm_source=ig_embed

 

दानिश जेहन

विकास गुप्ता ने अपने पोस्ट में लिखा , मैं बाकी के हाउसगेस्ट्स से यह कैसे कहूं कि अब तुम नहीं लौट रहे। तुम Ace Of Space के कलर्ड हेयर किंग #Coolestbadboi हो। साथ ही विकास गुप्ता ने लिखा जब मैंने तुम्हें पड़े हुए देखा तो तुम मासूम बच्चे की तरह दिख रहे थे और तुम्हे देखकर ऐसा लग रहा था कि तुम अब बस उठने वाले हो। तुम हम सबसे काफी दूर चले गए, लेकिन तुम हमेशा मेरे ज़हन #Zehen में रहोगे। यह प्यारा शब्द सिखाने के लिए तुम्हारा शुक्रिया।’

https://www.instagram.com/p/Bqgho4hn8jY/?utm_source=ig_embed

आपकी जानकारी के लिए बता दें दानिश जेहन आज सुबह एक शादी समारोह में शिरकत करके वापस मुंबई लौट रहे थे और वाशी के पास उनकी कार का दर्दनाक एक्सीडेंट हो गया। बीते दिनों 21 साल के दानिश शो Ace of Space में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने के बाद सुर्ख़ियों में आये थे।

ईशा अंबानी की शादी में आलिया भट्ट का ‘ऐसा पेट’ देखकर हर कोई रह गया हैरान !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।