डांस प्लस 3 के जज पहले और अब, देखिये हैरान कर देंगी तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

डांस प्लस 3 के जज पहले और अब, देखिये हैरान कर देंगी तस्वीरें

NULL

आपने कई सारे डांस रियलिटी शोज देखे होंगे पर आजकल स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला डांस प्लस 3 काफी चर्चित हो रहा है। हालांकि इनके पहले दोनों सीजन भी काफी पसंद किये गए थे , इस बार डांस गुरु रेमो डिसूज़ा ने इस शो को एक नया फ्लेवर दिया है जो है शो में इंटरनेशनल डांस सेलिब्रिटीज की उपस्थिति। इस प्रयोग ने शो की टीआरपी को जबरदस्त उछाल दिया है साथ ही शो बाकी कई मामलों में भी कामयाब साबित हो रहा है। दिनों दिन बढ़ती लोकप्रियता ने इस शो को चर्चा का विषय बना दिया है।

2 196 साथ ही फिल्म प्रमोशन के लिए आने वाले सितारे भी इस शो में चार-चाँद लगा रहे है। आज हम आपको बताएँगे इस शो के जजों के बारे में जिनसे लोग आजकल प्रेरणा ले रहे है और इनकी ‘आम से ख़ास’ बनने की कहानी को देश की युवा पीढ़ी एक मिसाल की तरह देख रही है।

3 1431. रेमो डिसूज़ा : इस शो के सुपर गुरु आज भले ही दुनिया भर में अपने डांस मूव्स और बेहतरीन कोरियोग्राफी के लिए मशहूर है पर इनके स्ट्रगल की कहानी को लोगों को सीख दे रही है। ये कभी एक बैकस्टेज डांसर हुआ करते थे पर आज जो मुकाम इन्होने पाया है वो अपनी कड़ी मेहनत और प्रयासों का ही फल है।

1 2722.शक्ति मोहन: एक डांस ऑडिशन से अपने करियर की शुरुआत करने वाली शक्ति मोहन ने भी अपनी सफलता को पाने के लिए अथक परिश्रम किया है और आप देख सकते है पहले की शक्ति और आज की डांस गुरु शक्ति मोहन को, ये बदलाव सिर्फ इनकी लगन है।

collage 123.धर्मेश सर: इन्होने भी अपना करियर एक डांस ऑडिशन से शुरू किया, और आज ये इस फेमस शो के जज है। एक गरीब परिवार से उठकर आज जिस कुर्सी के हक़दार ये बने है दर्शाता है की अगर इंसान हिम्मत न हारे तो सफलता को कोई रोक नहीं सकता।

collage24.पुनीत पाठक: ये भी डांस इंडिया डांस से टेलीविज़न जगत में आये और अपनी बेहतरीन डांस कला से इन्होने आज खुद को स्थापित किया है। कभी इनके पास बस में सफ़र करने के पैसे नहीं होते थे पर आज अपनी मेहनत के दम पर एक हर हफ्ते दो शो शूट करने पर 1 लाख का मेहनताना मिलता है।

collage15.राघव जुयाल: देहरादून के मध्यम वर्गीय परिवार से आने वाले राघव ने कभी नहीं सोचा होगा की उनका डांस आज उन्हें इस मुकाम पर ले आएगा की वो एक यूथ आइकॉन की तरह जाने जायेंगे। इनकी सफलता का श्रेय भी इनके कड़े प्रयासों को जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।