दलजीत ने खोली एक्स हस्बैंड शालीन भनोट की पोल, टीना दत्ता को पटाने के लिए कही थी ये बात ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दलजीत ने खोली एक्स हस्बैंड शालीन भनोट की पोल, टीना दत्ता को पटाने के लिए कही थी ये बात !

बिग बॉस के घर में नए- नए रिश्ते बनने शुरू हो गए है। शालीन भनोट ने टीना दत्ता

बिग बॉस के घर में नए- नए रिश्ते बनने शुरू हो गए है। इन दिनों बिग बॉस में अलग- अलग लव स्टोरीज देखने को मिल रही है। वही अब एक और कहानी शुरू होती दिखाई दे रही है। हाल में दिखाए गए एपिसोड में शालीन भनोट और टीना दत्ता के बिच नज़दिया देखने को मिली। शालीन भनोट ने टीना दत्ता से खुलेआम अपनी फीलिंग्स का इज़हार किया। 
1665648000 tina datta shalin bhanot 1665563245
दोनों काफी खुश नज़र आये। वही शालीन का कहना है कि उन्हें शायद टीना से प्यार हो गया है। लेकिन इसी बीच शालीन के पास्ट रिलेशनशिप को लेकर भी कई बाते हुई। आपको बता दे, इससे पहले शालीन, दलजीत कौर से शादी कर चुके है। हालांकि इन दोनों का तलाक हो चूका है। लेकिन मीडिया में इस तरह की खबरे थी कि शालीन और दलजीत के तलाक का कारण डोमेस्टिक वायलेंस है। 
1665648013 294601 daljeet bhanot and shaleen bhanot
वही इस बारे में बात करते हुए शालीन ने टीना को कोई और ही कहानी सुना दी, जिसपर अब खुद शालीन की एक्स- वाइफ दलजीत ने रिऐक्शन दिया है। दरअसल, बातचीत के दौरान टीना ने उनकी एक्स वाइफ के बारे में जानना चाहा, तो शालीन ने बताया कि उनका रिलेशनशिप एब्यूजिव नहीं था, बल्कि उनकी एक्स-वाइफ अभी भी उनकी बेस्ट फ्रेंड हैं। 

अब शालीन के इस बयान पर दलजीत ने ट्वीट किया है और अपने एक्स- हस्बैंड की पोल खोल दी है। दलजीत ने अपनी भड़ास निकलते हुए लिखा, ‘नहीं, मैं तुम्हारी बेस्ट फ्रेंड नहीं हूं शालीन। अपने बच्चे के लिए महीने में या दो महीने में मिलना दोस्ती नहीं कहलाता। तुम्हारी लव लाइफ के लिए मेरी शुभकामनाएं हैं, लेकिन अपने फिक्शंस और स्टोरीज से मुझे दूर रखो। और तुम इसे फनी बता रहे हो? सच में? टीना तुम्हारे लिए कोई हार्ड फीलिंग नहीं है।’  

1665648028 shalin bhanot
अब दलजीत के इस ट्वीट ने शालीन के झूठ का भांडा फोड़ दिया है। वही सोशल मीडिया यूज़र्स अब शालीन भनोट को ट्रोल कर रहे है। लोगो का कहना है कि जिस इंसान को कुछ दिन भी नहीं झेल पा रहे, उसे दलजीत ने इतने सालो तक कैसे बर्दाश किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।