रेड दुपट्टा, व्हाइट लहंगा और हाथों में चूड़ा पहन Nikhil की दुल्हन बनी Dalljiet Kaur की वेडिंग की फोटोज आई सामने - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रेड दुपट्टा, व्हाइट लहंगा और हाथों में चूड़ा पहन Nikhil की दुल्हन बनी Dalljiet Kaur की वेडिंग की फोटोज आई सामने

शालीन भनोट से तलाक के बाद अब टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर अपनी नई जिंदगी में कदम रख चुकी

शालीन भनोट से तलाक के बाद अब टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर अपनी नई जिंदगी में कदम रख चुकी है। दलजीत बिजनेस मैन निखिल पाटेल के साथ शादी के बंधन में दलजीत बांध चुकी है, तो वही सोशल मीडिया पर लागतार दलजीत कौर की दूसरी शादी की तस्वीरे वायरल होती नजर आ रही है। अपने वेडिंग फंक्शन में दलजीत कौर हैप्पी ब्राइड की तरह खिलखिलाती हुई नजर आ रही थी।
1679208245 336245888 1256439321894805 7373330374082882330 n
दलजीत कौर ने खुद इंस्टाग्राम पर खुद अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की है इन तस्वीरो में दलजीत खुद काफी हैप्पी ब्राइड की तरह नजर आ रही है। बता दे दलजीत कौर ने खुद अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम हैंडल से अपने परिवार और पति निखिल पटेल के साथ शादी की वीडियो और फोटोज शेयर की है। 
1679208255 336347111 578226984263894 1370210897096419401 n
बात करे टीवी एक्ट्रेस के आउट फिट की तो दलजीत ने अपनी शादी में वाइट कलर का लेहंगा पहना है जिसको उन्होंने रेड चुन्नी के साथ कैर्री किया तो वही आज कल के शादी के दौर को फॉलो करते हुए दलजीत के दूल्हे मिया उनके साथ ट्विनिंग करते नजर आ रहे है।

हाथो में रेड और वाइट चूड़ा पहने और गले हैवी डायमंड की ज्वेलरी के साथ एक्ट्रेस अपने लुक को कम्पलीट करती नजर आई है। सोशल मीडिया पर दलजीत द्वारा शेयर की गई फोटोज में दलजीत ने अपनी एक फैमिली फोटो भी शेयर की है जिसमे दलजीत कौर अपने बेटे जेडन, पति और निखिल की बेटी के साथ एक हैप्पी फैमली में हैप्पी ब्राइड की तरह नजर आ रही है।

बता दे दलजीत कौर ने जो वीडियो इंस्टाग्राम पर पति निखिल के साथ शेयर की है उसमे दलजीत हैप्पी ब्राइड की तरह नजर तो आ रही है जिसको कुछ ही घंटो में जबरदस्त लाइक मिले और उनके फैंस उन्हें शादी की बधाई देते नजर आए।
1679208338 336064078 899273948069972 4186726905111192527 n
दलजीत कौर के इस वीडियो पर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी, करिश्मा तन्ना और उनके दोस्त उन्हें शादी की बधाई कमेंट और स्टोरी में मेंशन करते दिखाई दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।