Dalljiet Kaur का बेटा Jaden बनना चाहता हैं अपने न्यू डैडी जैसा, एक्ट्रेस ने वीडियो में दिखाया बेटे का फ्यूचर स्टाइल! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Dalljiet Kaur का बेटा Jaden बनना चाहता हैं अपने न्यू डैडी जैसा, एक्ट्रेस ने वीडियो में दिखाया बेटे का फ्यूचर स्टाइल!

दलजीत कौर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं भले ही वह शादी के बाद एक्टिंग की दुनिया

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर अपनी मैरिड लाइफ को इन दिनों खूब एन्जॉय कर रही हैं। शादी के कुछ समय बाद एक्ट्रेस अपने पति निखिल संग केन्या शिफ्ट हो गयी थी। जिसके बाद से दलजीत एक्टिंग छोड़ सिर्फ अपनी मैरिड लाइफ पर ही ध्यान देना चाहती थी। 
1688024257 336321153 945639086563012 3850815873963147593 n
वह अपनी मैरिड लाइफ खूब एंजॉय कर रही हैं और इसकी झलक फैंस को सोशल मीडिया पर आये दिन दिखाती रहती हैं। फैंस को भी दलजीत के पोस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है, दलजीत ने सोशल मीडिया पर बेटे जेडन की एक वीडियो शेयर की है जिसमें वह मस्ती करता नजर आ रहा है।
1688024130 336041068 169959669231029 8227859216305662166 n
हाल ही में अपने फैंस को बेटे जेडन की एक झलक दिखाते हुए बताया कि कैसे उनके बेटे ने अपने नई फादर को एक्सेप्ट कर लिया हैं। दलजीत ने एक वीडिया शेयर की है जिसमें वह अलग अंदाज में नजर आ रहा हैं, जी हां जेडन ने दाढ़ी-मूंछ बनाई हुई है जिसमें वह अपने नए पापा निखिल की तरह लग रहे हैं। 
न्यू डैडी जैसा बनना चाहते हैं जेडन
1688024170 e282013b08b12afdf8e9c1a4fcc9ef361688016263161355 original
दलजीत ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- “जेडन अपने डैड की तरह बनना ताहते हैं. मूंछे इतनी जल्दी? क्या कहना चाहेंगे पापा निखिल. वीडियो में जेडन ने फ्रेंच दाढ़ी और हल्की मूंछे बनाई हुईं हैं बिल्कुल निखिल की तरह. दलजीत जेडन से पूछती हैं कि उन्होंने ये क्या किया है? जेडन इसके जवाब में कहते हैं मैं अपने पापा जैसा बनना चाहता हूं. इसके बाद जेडन कहते हैं मेरे चेहरे पर बाल क्यों नहीं आ रहे हैं, हाथों पर तो आ रहे हैं. इसके बाद जेडन कहती हैं कि वह बड़े हो जाएंगे तो अपने पापा की तरह स्टाइल कर सकते हैं.”
जेडन ने भी ख़ुशी से किया फादर को एक्सेप्ट 
1688024239 336347111 578226984263894 1370210897096419401 n
जेडन की इन हरकतों को देखकर साफ़ लग रहा हैं कि उन्होंने कितने अच्छे से अपनी न्यू फेमिली और न्यू पापा को एक्सेप्ट कर लिया हैं। मां-बेटे का ये वीडियो फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है। साथ ही दोनों की बॉन्डिंग हमेशा से ही फैंस को काफी पसंद थी और इस वीडियो के बाद तो फैंस उनकी खुशहाल ज़िन्दगी को देख और भी खुश हो रहे हैं। अब ये क्यूट अंदाज उनके दिल को भा गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।