Dalljiet Kaur ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर किया होने वाले पति Nikhil Patel को लेकर बड़ा खुलासा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Dalljiet Kaur ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर किया होने वाले पति Nikhil Patel को लेकर बड़ा खुलासा

बिगबॉस-16 में जहां शालीन भनौत ट्रॉफी के पीछे पड़े हुए है वही दूसरी और उनकी एक्स वाइफ दलजीत

बिगबॉस-16 में जहां शालीन भनौत ट्रॉफी के पीछे पड़े हुए है वही दूसरी और उनकी एक्स वाइफ दलजीत कौर एनआरआई बिज़नेस मैन निखिल पटेल के साथ शादी करेंगी वही ऐसी खबरे सामने आ रही है शादी के बाद दलजीत पति संग विदेश शिफ्ट होने का प्लान बना रही है। बता दें दलजीत और शालीन का एक बेटा है, जिसकी कस्टडी अभी दलजीत के पास है। फ़िलहाल दोनों एक दूसरे से अलग रहकर अपनी ज़िन्दगी में आगे बढ़ रहे है।
1675841508 327563212 692836509156615 4054385325339976619 n
इसी बीच हाल ही में दलजीत कौर ने बताया, वो मार्च में शादी करने वाले है। इस दौरान दलजीत ने अपनी सगाई के बारे में सोशल मीडिया पर लोगो को बता दिया था। दलजीत कौर जल्द ही यूके के बिजनेसमैन निखिल पटेल के साथ अपनी आगे की जिंदगी बिताने वाली है इसी बीच दलजीत कौर ने अपने होने वाले पति बिजनेसमैन निखिल पटेल को लेकर बड़े खुलासे किए है। 
1675841544 329032951 2532144816923548 1393301625415739733 nदलजीत कौर ने अपने इंटस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमे वो अपने होने वाले पति निखिल पटेल के बारे में बताती नजर आ रही है कि वो कितने अजीब है। इस वीडियो दलजीत में अपने और निखिल के रिश्ते के बारे में बात की है, दलजीत ने खुलासा करते हुए बताया मै फिलहाल अपनी शादी को लेकर तरह तरह के सपने सजा रही हूं। मुझे आज भी अपनी पहली मुलाकात याद है। निखिल पटेल ने अपने हाथों पर नीले रंग का नेल पेंट लगा रखा था। 

दलजीत ने बताया निखिल पटेल ने उनसे कभी हिंदी में बात नहीं करते मै उनके साथ केन्या जाने वाली हूं। जिसके बाद निखिल पटेल ने बताया दोनों की मुलाकात करीब एक साल पहले हुई थी जिस दौरान वो दुबई में एक पार्टी में मिले थे फिर कुछ समय बाद दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शरू कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।