'गुड्डन - तुमसे ना हो पायेगा' की एक्ट्रेस दल्जीत कौर ने छोड़ा शो, बिग बॉस में मिली एंट्री - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘गुड्डन – तुमसे ना हो पायेगा’ की एक्ट्रेस दल्जीत कौर ने छोड़ा शो, बिग बॉस में मिली एंट्री

खबर आ रही है कि शो में अंतरा की लीड भूमिका निभा रही एक्ट्रेस दल्जीत को बिग बॉस

हिट टीवी शो गुड्डन – तुमसे ना हो पायेगा की लीड एक्ट्रेस दल्जीत कौर जल्द ही इस डेली सोप को अलविदा कहने वाली है। खबर आ रही है कि शो में अंतरा की लीड भूमिका निभा रही एक्ट्रेस दल्जीत को बिग बॉस 13 के आगामी सीज़न से ऑफर आया है और उन्हें इस ऑफर को स्वीकार कर लिया है। 
1567258027 2
सूत्रों ने जानकारी दी है कि अभिनेत्री ने पहले ही टीवी शो गुड्डन – तुमसे ना हो पायेगा के मेकर्स को अपने कागजात जमा कर दिए हैं और वह फिलहाल अपने नोटिस की अवधि पूरी कर रही है। 

1567258033 3

 
दल्जीत अगले महीने शो को छोड़ देंगे और ताजा जानकारी के मुताबिक 13 सितंबर उनकी शो के लिए शूटिंग का आखिरी है। क़यामत की रात अभिनेत्री ने प्रोडक्शन हाउस और चैनल को अपने फैसले के बारे में सूचित कर दिया है और उन्होंने पहले से ही दलजीत के रिप्लेसमेंट की तलाश शुरू कर दी है।
1567258044 4
बिग बॉस 13 करने के लिए दल्जी  के पूर्व पति शालीन भनोट से संपर्क करने की रिपोर्ट भी सुर्ख़ियों में है । बता दें अभिनेत्री ने 2015 में शालीन भनोट पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था और साल 2016 में उन्होंने शालीन से तलाक ले लिया।
1567258050 5
निर्माताओं ने पहले ही बिग बॉस सीजन 13 का फर्स्ट प्रोमो जारी कर दिया है जिसमें सलमान खान ने स्टेशन मास्टर के रूप में कपड़े पहने थे। इस बार रियलिटी सीरीज़ में सभी सेलिब्रिटी लाइन-अप होंगे और कमेनेर्स को इस बार शो का हिस्सा नहीं बनाया गया है।
1567258080 6
अब देखना दिलचस्प होगा की दल्जीत कौर बिग बॉस के घर में क्या धमाल मचाती है और दर्शक उन्हें कितना प्यार देते है। शो के 29 सितंबर से ऑन-एयर होने की उम्मीद है।
1567258113 7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।